Sim Card Big News : दोस्तों अगर आप भी Airtel, JIO, VI के मंहगे रिचार्ज से परेशान हो चुके है, तो आपको सिम कार्ड के नए अपडेट के बाद सात नई सर्विसेस मिलने वाली है, और यहां तक कि BSNL ने अपनी इस सर्विस के लिए लोगों में भी बदलाव किया है, भारत संचार निगम लिमिटेड कंपनी का लोगो नया होने वाला है, कनेक्टिंग भारत टेग लाइन होगी इसकी सिक्योर अफोर्डेबल और रिलायबलिटी इतना ही नहीं दोस्तों आज बीएसएनएल के चेयरमैन और एनबी राबर्ट रवि ने यह स्पष्ट कह दिया है कि निकट भविष्य में बीएसएनएल का रिचार्ज महंगा नहीं होगा बीएसएनएल के चेयरमैन का कहना कि हम उपभोक्ताओं को खुश रखना और उनका विश्वास जीतना चाहते हैं हमें निकट भविष्य में टैरिफ बढ़ोतरी की आवश्यकता नहीं दिखती है।
BSNL SIM Card Big News
इसके अलावा भी आप BSNL का यूनिक मोबाइल नंबर भी ले सकते हैं जैसे इस तरह के फैंसी मोबाइल नंबर क्योंकि BSNL ने कुछ नंबरों की नीलामी भी शुरू कर दी है ये नीलाम है तो आप ऑनलाइन ही बिड कर सकते हैं इसके अलावा भी bsnlspeedtest.in टीवी सर्विस की भी घोषणा की है जिसमें आप 500 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल देख पाएंगे सभी फबर इंटरनेट ग्राहकों के लिए बिना किसी एडिशनल कॉस्ट के यह चैनल देखने की सुविधा उपलब्ध होगी है। ना तीसरा सिम कार्ड खरीदने और अपग्रेड करने के लिए अब आपको कियोस्क पर फैसिलिटी मिलेगी कंपनी ऑटोमेटेड किओस्क के जरिए अपने सिम कार्ड का मैनेजमेंट आसान बनाना चाहती है और यह कियोस्क लोगों को 24,7 बेसिस पर आसानी से अपना सिम कार्ड खरीदने अपग्रेड करने या स्विच करने में मदद करेगा नंबर चार भारत की पहली डायरेक्ट टू डिवाइस सर्विस भी लॉन्च की BSNL ने डीटूडी इसका नाम है डायरेक्ट टू डिवाइस जो कि सीधे आपके मोबाइल नेटवर्क को सैटेलाइट से ब्लेंड करता है और यह सर्विस आपात स्थिति और दूरदराज के क्षेत्रों के लिए और अभी मैंने आपको दो-तीन दिन पहले BSNL का एक प्लान भी बताया था कि बीएल कंपनी अब सेटेलाइट बेड कॉलिंग और इंटरनेट फैसिलिटी देने का भी प्लान कर रही है।
BSNL देगा अब कडी टक्कर
दूसरी कंपनियों की टेंशन अब बढ़ने वाली है, पांचवी सुविधा देखिए आप सिक्योर नेटवर्क के लिए स्पैम ब्लॉकिंग सोल्यूशन की फैसिलिटी भी अब BSNL देगा जिसमें आपके जो फर्जी कॉल एसएमएस आते हैं उनको फिल्टर कर देगा ट्राई भी इस तरह का प्लान कर रहा है, छठा अपडेट देखिए आप पब्लिक प्रोटेक्शन एंड डिजास्टर रिजी सॉल्यूशन भी लॉन्च किया BSNL ने यह एक तरह का रियल टाइम डिजास्टर रिस्पांस सिस्टम है जो कि कम्युनिकेशन और पब्लिक सेफ्टी के लिए एक सिक्योर स्केलेबल और डेडिकेटेड नेटवर्क अवेलेबल करवाता है सातवां है माइनिंग ऑपरेशंस के लिए प्राइवेट 5g नेटवर्क भी पेश किया BSNL ने यह नेटवर्क अंडरग्राउंड और लार्ज ओपन पिट माइंस में हाई स्पीड और लो लेटेंसी कनेक्टिविटी देगा मतलब समझ रहे हो कहीं खदान मे, माइंस हैं बहुत गहराई में भी इंटरनेट और नेटवर्क की सुविधा अवेलेबल हो जाएगी BSNL का यह प्लान है। इ