Business Idea : भारत मे व्यापार करने वालो को ट्रेंड बढता जा रहा है, जिसको देखते हुए धीरे धीरे प्रत्येक युवा, युवतिया, बूढे और बेरोजगारो को नए नए व्यापार को करने के लिए आजकल सोशल मिडिया प्रेरित कर रहा है, क्योकी लोग प्रतिदिन की दिनचर्या मे व्यस्त होने के साथ साथ मोबाइल मे सोशल मिडिया मे घुसे रहते है, जिससे व्यापार करने की ललक भी बढती जा रही है, तो आप बसे अपने मोबाइल फोन और कुछ थोडी बहुत जानकारी के साथ बढिया व्यापार बना सकते है, इसके बारे मे पूरी जानकारी और व्यापार से लेकर कमाई तक की प्रक्रिया को विस्तार से बताया गया है।

Business Idea
बढिया बिजनेस आइडिया की बात करो तो आपको वर्तमान समय मे सबसे सरल व्यापार आनलाइन व्यापार है, क्योकी इन दिनो लोग एक छोटी सी जगह से विश्वभर मे अपने सामान के साथ साथ अपने किसी भी व्यापार को करते आ रहे है, धीरे धीरे आनलाइन व्यापार लोगो के बीच ट्रेंड बन गया है, जिसकी वजह से अधिकतर लोगो को अपनी छोटी छोटी स्किल की मदद से अपने व्यापार को आनलाइन ले जाने के लिए प्रेरित करता है, इसलिए आप इसी समस्या का हल करके अपना खुद का व्यापार शुरु कर सकते है।
आनलाइन व्यापार कैसे शुरु करें
आनलाइन व्यापार शुरु करने के लिए सबसे पहले आपको पास थोडी बहुत कम्प्यूटर की जानकारी का होना आवश्यक है, जिसके बाद आपके पास कम्प्यूटर के साथ साथ कुछ जरुरी व्यापार सम्बन्धित टूल्स होने चाहिए जैसे प्रिंटर, स्कैनर, आदि। व्यापर शुरु करने से पहले आपको अपने किसी नजदीक सफल आनलाइन व्यापारी से मिलना होगा जो, अमेंजान, फ्लिपकार्ट, मेशो आदि मे अपने प्रोडक्ट को बेचता हो। बस आपको इस कार्य मे आने वाली समस्याओ के साथ साथ स्कील को मजबूत करने पर जोर देना है। जिसके बाद धीरे धीरे आप अपनी प्रैक्टिस करके पूरी प्रक्रिया के बारे मे विस्तार से जानसके।
खुद का व्यापार शुरु करें
आनलाइन व्यापार की शुरुआत के बाद आप खुद का फिर किसी भी प्रकार का हाइ डिमांड प्रोडक्ट की शुरुआत करें जिसके बाद धीरे धीरे अपनी स्किल का प्रयोग करे और अपने व्यापार की शुरुआत करें जिससे आपको सेल लाने के लिए प्रचार एड् व आनलाइन प्रचार के माध्यम से अपनी सेल ला सतके है, फिर धीरे धीरे आपकी लोकप्रियता के साथ साथ आपकी रैकिंग बढती जाएगी जिसके बाद आप आसानी से अपने प्रोडक्ट की सेल धीरे धीरे बढाते जाएगे और आपकी कमाई बढती जाएगी।