कई कार कम्पनियो को योगी का झटका, महंगी कार सस्ते में खरीदने का मौका नई कार का सपना देखने वालों को योगी सरकार ने राहत दी है सरकार ने साफ कर दिया है कि चुनिंदा कारों पर रजिस्ट्रेशन फीस या रजिस्ट्रेशन टैक्स से छूट बरकरार रहने वाली है दरअसल आपको याद होगा सरकार ने पिछले महीने कुछ खास कारों पर रजिस्ट्रेशन फीस से छूट का ऐलान किया था उत्तर प्रदेश में जिसकी वजह से कारों की कीमत में हमने तीन से ₹4 लाख तक की गिरावट देखी।
Car Price Dropped
टाटा की कारो पर 8% से 10% की रजिस्ट्रेशन फीस पूरी तरह से माफ करने का फैसला किया था, इसकी वजह से प्लग इन स्ट्रांग हाइब्रिड कार के ऑन रोड प्राइस ₹3 लाख तक कम होने की बात सामने आई तो कई ऑटो कंपनियों ने सरकार के फैसले पर आपत्ति जता दी इसके बाद दिग्गज ऑटो कंपनियों के साथ रविवार यानी 11 अगस्त को एक लंबी बैठक चली और इस बैठक के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने अपना रुक फिर एक बार साफ किया उन्होंने कहा कि हाइब्रिड कारों पर रजिस्ट्रेशन फीस से छूट को रद्द कर करने की उनकी कोई योजना नहीं है यानी आपको हाइब्रिड कार सस्ते में मिलती रहेंगी।
सरकार ने कम किया फीस
सरकार के साथ हुई बैठक में आठ कंपनियां शामिल थी TATA, हुंडई, किया, महिंद्रा और स्ट्रांग हाइब्रिड कारों को प्रोत्साहन देने का मकसद यह है कि इंटरनल कंबशन इंजन यानी पेट्रोल डीजल वाली गाड़ियों की बिक्री कम कर हो सके ना कि इलेक्ट्रिक व्हीकल पर इसका कोई असर पड़े सरकार का मानना है कि प्रोत्साहन देने से ग्राहक पेट्रोल डीजल वाली कार के बदले हाइब्रिड कार खरीदेंगे रिपोर्ट में कहा गया है कि बैठक के दौरान इलेक्ट्रिक कारों पर भारी असर पड़ेगा।
ये कार के रेट घटे
हालांकि मारुति की ग्रांड विटारा, इन्विक्टो, हाइराइडर, इनोवा हाईक्रोस, कैमरी, हाण्डा सिटी 10% सस्ती हो गई थी इसी तरह इक्टो की ऑनरोड कीमत में करीब ₹2-3 लाख की एक गिरावट देखने को मिली इसके अलावा हाइब्रिड कार ही तो यह स्ट्रांग हाइब्रिड कार अलग कैसे होते हैं इस गाड़ी में कंबशन इंजन यानी फ्यूल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर दोनों होते हैं कुछ कंडीशंस में गाड़ी इलेक्ट्रिक मोटर से भी चलती है जैसे कि शहर में आमतौर पर आप धीमी स्पीड में गाड़ी चलाते हैं उस वक्त आपकी गाड़ी इलेक्ट्रिक मोटर से चलेगी स्पीड तेज करने पर इलेक्ट्रिक मोटर की जगह फ्यूल इंजन पे आप स्विच कर जाते हैं इससे गाड़ी का ओवरऑल माइलेज अच्छा निकलता है।