धनतेरस पर खरीदारी का शुभ मुहूर्त कब है? 29 अक्टूबर को गाड़ी, कार, सोना-चांदी, बर्तन कब खरीदे? देशभर में दिवाली का माहौल शुरू हो चुका है, चारों तरफ जश्न और खरीददारी का माहौल है, इस बार आपको बताया मैंने कि दीपोत्सव पांच नहीं बल्कि 6 दिन का होगा 29 अक्टूबर को धनतेरस से ही दिवाली का पर्व शुरू होने जा रहा फिर 31 अक्टूबर को मेन दिवाली का त्यौहार रहेगा लक्ष्मी पूजा होगी 1 नवंबर को स्नान दान की अमावस्या रहेगी और 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा और 3 नवंबर को भाईदूज रहेगी और दोस्तों इस बार दीपावली पर 500 साल बाद चार प्रमुख राजयोग भी बन रहे हैं। और जैसा कि हम सब जानते हैं कि दिवाली की शुरुआत धनतेरस से ही मानी जाती है। और धनतेरस एक ऐसा त्यौहार है जिस दिन कुछ खरीददारी करना अति शुभ माना जाता है।
Dhanteras Big News
अगर कोई नई चीज खरीद रहे हो घर में गाड़ी ला रहे हो नया मकान खरीद रहे हो प्रॉपर्टी ले रहे हो प्लॉट ले रहे हो कोई सोना चांदी की ज्वेलरी खरीद रहे हो तो धनतेरस पर खरीदना शुभ माना जाता है, और इस बार धनतेरस पर 100 सालों बाद अति दुर्लभ संयोग बन रहा है तो किन-किन चीजों की खरीददारी करने से आपके घर में धन दौलत की बढ़ोतरी होगी और सबसे महत्त्वपूर्ण बात कि धनतेरस पर खरीददारी का शुभ मुहूर्त कब है कब आपको खरीददारी करके किन चीजों को घर में लाना चाहिए तो चलिए दोस्तों देखते हैं धनतेरस कब है और खरीददारी पूजा का शुभ मुहूर्त कब रहेगा।
धनतेरस का अद्भुत संयोग
इस बार धनतेरस पर त्रिपुष्कर संयोग भी बन रहा है जो कि बहुत ही अद्भुत संयोग है खरीददारी करने के लिए दोस्तों ज्योतिषीय गणना के मुताबिक इस साल धन तेरस पर 100 सालों बाद त्रिग्रही योग यानी कि त्रिपुष्कर योग जिनमें है इंद्र योग, वैदृति योग और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र का महासंयोग बन रहा है तो इस संयोग में खरीददारी करना बहुत ही अति शुभ है और इसे भी मान्यता है कि धन तेरस के दिन भगवान धनवंत्री जो कि आरोग्यता के देवता हैं इनकी पूजा अर्चना करने से घर परिवार में अच्छी सेहत और रोगों से मुक्ति मिलती है।
धनतेरस शुभ मुहुर्त
इस दिन यम देवता भगवान कुबेर के साथ माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने का भी प्रावधान होता है तो सबसे पहले बात करते हैं धनतेरस 2024 की तिथि क्या रहेगी कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि से ही धनतेरस शुरू होती है जो कि इस बार 29 अक्टूबर को सुबह 10:30 से प्रारंभ होगी और कार्तिक कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि का समापन 30 अक्टूबर को दूसरे दिन दोपहर 1:16 मिनट पर होगा तो ऐसे में इस तिथि के दरमियान ही आपको धनतेरस पर खरीददारी करनी है इस समय में क्या शुभ योग और शुभ मुहूर्त रहेगा।
आप इस बार धन तेरस पर त्रिपुष्कर योग सुबह 6.32 से प्रारंभ होगा जो कि अगले दिन 30 अक्टूबर को सुबह 10:30 तक रहेगा और त्रिपुष्कर योग ये खरीददारी का पहला मुहूर्त होगा यानी ऑल ओवर देखा जाए दोस्तों तो धनतेरस पर आप पूरे दिन भर 29 से 30 अक्टूबर के बीच कभी भी खरीददारी कर सकते हैं।