Hero Electric Kit : हीरो बाइक को बनाए EV आ गई इलेक्ट्रिक किट एक चार्ज मे 155 किलोमीटर

भारत मे Hero गाडियो का क्रेज आज भी खत्म नही हुआ है, क्योकी प्रत्येक गॉव एवं शहरो मे आपको स्प्लेंडर बाइक जरुर दिख जाएगी इसी की देखते हुए मार्केट मे एक नइ प्रकार की किट आइ है, जिसको अभई फिलहाल एक ही बाइक के लिए डिजाइन किया गया है, और इस किट से आप अपनी पेट्रोल गाडी को इलेक्ट्रिक मे बदल सकते है।

HERO BIKE CHANGE IN EV BIKE
HERO BIKE CHANGE IN EV BIKE

भारत में हीरो स्प्लेंडर, HF Delux, Shine की जबर्दस्त मांग को देखते हुए, मुंबई स्थित इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप GoGoA1 EV ने एक नई पेशकश की है – हीरो स्प्लेंडर के लिए इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट। इस किट की मदद से अब आप अपनी पुराने हीरो स्प्लेंडर को इलेक्ट्रिक बाइक में बदल सकते हैं, और यह एक चार्ज में 150 किलोमीटर तक चलने का दावा करती है। इस किट के साथ, आपको एक शानदार और पर्यावरण के अनुकूल राइड का अनुभव मिलेगा। आइए जानते हैं कि इस किट की कीमत क्या है और इसके प्रमुख फीचर्स क्या होंगे।

Hero Splender to Electric Kit

हीरो स्प्लेंडर के लिए लॉन्च की गई इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट को अब RTO से मंजूरी मिल चुकी है, जिससे यह किट कानूनी रूप से सड़क पर चलने के लिए पूरी तरह उपयुक्त है। अगर हम कीमत की बात करें, तो इस किट की कीमत 35,000 रुपये निर्धारित की गई है। इसके अलावा, आपको करीब 6,300 रुपये का जीएसटी भी देना होगा, जिससे कुल मिलाकर किट की कीमत लगभग 42,000 रुपये हो जाती है।

अब, भले ही यह कीमत थोड़ी अधिक लग सकती है और आप रिवॉल्ट जैसी इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने पर विचार करने लगें, लेकिन फिर भी यह एक किफायती विकल्प साबित हो सकता है। यदि आप पहले से ही हीरो स्प्लेंडर के मालिक हैं, तो आपको केवल 42,000 रुपये में अपनी मौजूदा बाइक को इलेक्ट्रिक वाहन में बदलने का अवसर मिल रहा है। यह विकल्प उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है, जो कम बजट में अपनी बाइक को इलेक्ट्रिक बना कर स्मार्ट और इको-फ्रेंडली यात्रा करना चाहते हैं।

Hero Electric Kit Details

पेश की गई इस इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट में कई अन्य चीजे आपको दी जाती है, जिसमे कंपनी ने आरटीओ-स्वीकृत 17 इंच 2000W ब्रशलेस हब मोटर को 35,000 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। इसके अलावा 72V 40Ah क्षमता का बैटरी पैक भी कम्पनी ने लान्च किया है, जिसे किसी और गाडी को पापवरफुल बनाने मे इस्तेमाल किया जा सकता है। इसी के साथ, बाइक को इलेक्ट्रिक की इस किट मे आपको शामिल होंगे। आपको एक 72V 10Amp चार्जर भी साथ दिया जाएगा तथा आप इनकी आधिकारिक वेबसाईट की मदद से इसे खरीद सकते है, तथा कैसे इस किट की इंस्टालेसन होगी इस बारे मे यूट्यूब पर विडियो और पूरा सपोर्ट आपको मिल जाएगा। एक बार बैटरी फुल चार्ज करने पर हीरो स्प्लेंडर बाइक 151 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकेगी। इस किट में 2000W ब्रशलेस हब मोटर लगाया गया है और बैटरी पैक की क्षमता 72V 40ah है।

नमस्ते मै आशुतोष मिश्र प्रयागराज उत्तर प्रदेश से हुँ, 7 साल से मै पत्रकारिता के क्षेत्र मे कार्यरत हुँ, DainikBhaskar, Amarujala, SarkariHelp जैसी वेबसाईट के साथ कार्य कर चुका हुँ, हम प्रतिदिन नौकरी, भर्ती, ब्रेकिंग न्यूज, राज्य खबरो को आप तक पहुचाते है। हमारा लक्ष्य सही और उचित जानकारी प्रस्तुत करना।

Leave a Comment