Honda Amaze Car : BMW, आडी को टक्कर हाण्डा की कार 19kmpl माइलेज VIP 9 लाख मे कार

Honda Amaze Car : हांण्डा अपनी कारो को बहुत ही ज्यादा पापुलर्टी दे रहा है, क्योकी हाण्डा फ्रंट से अपनी कारो को बहुत ही ज्यादा आकर्षक बनाने पर जोर दे रहा है, ऐसे मे इन दिनो हाण्डा की अमेंज कार का नया माडल लोगो को बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योकी इसका लुक कुछ ज्यादा ही बोल्ड और VIP दिख रहा है, इस कार को आप कितने रुपये जमा करके अपने घर ला सकते है, साथ ही साथ कार मे मिलने वाले फीचर्स, माडल, माइलेज और भी बहुत कुछ के बारे मे नीचे विस्तार से बताया गया है, इसलिए आपको अगर यह कार पसंद आ रही है, तो नीचे वाली पूरी जानकारी को एक बार जरुर पढले।

HONDA AMAZE 2025 NEW MODEL
HONDA AMAZE 2025 NEW MODEL

Honda Amaze Car

नई अमेज की एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से लेकर 9.69 लाख रुपये तक है। इस कार पर 10 साल तक की वारंटी उपलब्ध है, जबकि इसमें 3 साल की मानक वारंटी दी जाती है, जिसे 7 साल तक बढ़ाया जा सकता है। 31 जनवरी तक आपको यह कार मौजूदा कीमतों पर मिल सकती है, लेकिन 1 फरवरी से इसके दाम में एक महत्वपूर्ण बढ़ोतरी होने वाली है। 1 फरवरी से इक कार की कीमतो मे 20 हजार रुपये तक का ईजाफा किया गया है, जिसको लेकर कंपनी ने पिछले कई दिनो पहले अपने स्टेटमेंट आधिकारिक तौर पर दे दिए थे।

Honda Amaze Car Feature

होंडा अमेज की कार में कई आकर्षक और उपयोगी फीचर्स हैं, इंटीरियर्स और आराम के साथ साथ टॉप-नॉट्च इंटीरियर्स के साथ प्रीमियम फिनिश, एर्गोनॉमिक सीट्स और स्पेसियस केबिन, आटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग, 7-इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्ट रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, Apple CarPlay और Android Auto का सपोर्ट, ड्यूल एयरबैग्स, ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) और EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन), रिवर्स पार्किंग सेंसर्स और कैमरा, स्मार्ट साइड और फ्रंट क्रैश सेंसर्स जैसे फीचर्स माडल मे उपलब्ध होगे।

Honda Amaze Car Engine And Mileage

इस कार मे मिलने वाले इंजन और फीचर्स की बात करें तो इसमे पेट्रोल का ईंजन दिया जाता है, जो 1199 cc के साथ आता है, साथ ही साथ 89 bhp के साथ आता है, विकल्प 5-स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ साथ कार मे 18 से 19 kmpl का बेहतर माइलेज कंपनी द्वारा दिया जाता है, इसमें आपको VXi और ZXi ट्रिम्स में उपलब्ध CNG विकल्प मिल जाता है।

Honda Amaze Car Price Details

इस कार के जितने भी माडल्स है, वह मार्केट मे उपलब्ध है, ऐसे मे नीचे दिए जाने वाले सभी माडल्स की रेट लिस्ट को प्रस्तुत किया गया है।

  • V वैरिएंट (CVT): 9.20 लाख से 9.60 लाख तक
  • VX वैरिएंट: 10 लाख से 10.40 लाख तक
  • ZX (मैनुअल): 9.70 लाख से 10.10 लाख तक
  • ZX (CVT): 10.90 लाख से 11.35 लाख तक

नमस्ते मै आशुतोष मिश्र प्रयागराज उत्तर प्रदेश से हुँ, 7 साल से मै पत्रकारिता के क्षेत्र मे कार्यरत हुँ, DainikBhaskar, Amarujala, SarkariHelp जैसी वेबसाईट के साथ कार्य कर चुका हुँ, हम प्रतिदिन नौकरी, भर्ती, ब्रेकिंग न्यूज, राज्य खबरो को आप तक पहुचाते है। हमारा लक्ष्य सही और उचित जानकारी प्रस्तुत करना।

Leave a Comment