Indian Post Office Vacancy : भारतीय डाक सेवक भर्ती 40,000 पद 26,000 सैलरी 10वीं की मेरिट से भर्ती

5 हजार लोग जुड चुके हैClick Here

India Post Office GDS Vacancy : भारतीय ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2024 ग्रामीण डाक सेवक की जो भर्ती आती है यानी कि जीडीएस की भर्ती आती है उसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं क्योंकि अभी-अभी देखेंगे तो इंडिया पोस्ट ऑफिस के द्वारा इनका जो ऑफिशियल नोटिस है, उसे जारी नही किया है, पर कुल पदो का विवरण जारी कर दिया है, जिसमे कुछ ही समय के बाद आवेदन प्रक्रिया जारी करेगी। 40,000 से ज्यादा पदो पर भर्ती के लिए यह प्रक्रिया शुरु होने वाली है।

INDIAN GDS POST OFFICE BHARTI
INDIAN GDS POST OFFICE BHARTI

India Post Office GDS Vacancy

पोस्ट आफिस मे अभी हाल ही मे पिछले कुछ वर्षो पहले भर्ती जारी की गई थी जिसमे GDS, BPM, ABPM जैसे पद जारी किए गए है।

Post Name Total Post
GDS/ BPM/ ABPM 30 to 40k+ Post (Expected)
Total PostTotal Post

इण्डियन पोस्ट जीडीएस भर्ती आवेदन फीस

Category Application Fee
General/OBC/EWS  Rs. 100/-
SC/ST/PH (Divyang)  Rs.  0/-
All Category Female Rs. 0/-
Payment Mode Online

इण्डियन पोस्ट जीडीएस भर्ती पात्रता

इस भर्ती के लिए पिछली बार जो नाटिफिकेशन जारी हुए थे उसमे 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र थे जिसमे मेरिट के आधार पर नियुक्तिया दी गई थी ऐसे मे इस बार भी आवेदन कर्ता को 10वीं की मेरिट के आधार पर नियुक्ति दी जा सकती है। आवेदनकर्ता के अपने ग्रामीण के नजदीक नियुक्ति दी जाएगी इसलिए क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है, वही कम्प्यूटर का बेसिक ज्ञान भी होना जरुरी है।

  • 18 से 40 वर्ष के बीच आयु होना आवश्यक है।

इण्डियन पोस्ट भर्ती सैलरी के बारे मे

Position Salary Range (Rs.)
BPM 12,000/- to 29,380/-
ABPM 10,000/- to 24,470/-
Dak Sevak 10,000/- to 24,470/-

 

5 हजार लोग जुड चुके हैClick Here

नमस्ते मै आशुतोष मिश्र प्रयागराज उत्तर प्रदेश से हुँ, 7 साल से मै पत्रकारिता के क्षेत्र मे कार्यरत हुँ, DainikBhaskar, Amarujala, SarkariHelp जैसी वेबसाईट के साथ कार्य कर चुका हुँ, हम प्रतिदिन नौकरी, भर्ती, ब्रेकिंग न्यूज, राज्य खबरो को आप तक पहुचाते है। हमारा लक्ष्य सही और उचित जानकारी प्रस्तुत करना।

3 thoughts on “Indian Post Office Vacancy : भारतीय डाक सेवक भर्ती 40,000 पद 26,000 सैलरी 10वीं की मेरिट से भर्ती”

Leave a Comment