JIO Good News : जिओ यूजर्स को मिलेगा फ्री 100 GB आ गया जिओ AI फीचर्स तुरन्त एक्टिवेट करें

5 हजार लोग जुड चुके हैClick Here

सभी Jio यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी 100 GB फ्री मिलेगी जिओ की एक सर्विस अभी हाल ही मे मुकेश अंबानी ने जिओ यूजर्स के लिए बहुत ही बडा ऐलान किया है, जिसके बाद से JIO के यूजर्स को खुशी का ठिकाना नही रहा। सभी यूजर्स के लिए पांच बड़ी खुशखबरी आई है सबसे पहली अच्छी खबर तो यह है कि 100gb तक अब यह सर्विस बिल्कुल फ्री मिलेगी क्या है यह बताऊंगा आपको पूरी जानकारी विस्तार से।

JIO USER BIG NEWS FOR ALL
JIO USER BIG NEWS FOR ALL

JIO Good News

इसके अलावा भी देखिए आप JIO व एजीएम यानी कि एनुअल जनरल मीटिंग थी और इस मीटिंग में JIO AI क्लाउड वेलकम ऑफर का ऐलान किया है, JIO Phone Call AI ने फोन काल रिकार्डिंग और ट्रांसलेशन को आसान बनाने के लिए सर्विस को शुरु किया है, दरअसल RIL की मीटिंग मे यह निर्णय लिया गया। आपको बता दे की कम्पनी ने तिमाही मे 15,138 करोड रुपये का मुनाफा कमाया, जिओ दुनिया की सबसे बडी टेलिकाम कम्पनी बनी हुई है।

JIO AI Call Service

जिओ की नई एआई काल सर्विस की बात करे तो अब अगर आप किसी भी भाषा मे बात करे रहे है, तो आप अलग अलग भाषाओ मे आपकी बोलचाल अपने आप किसी भी भाषा मे बदलाव कर सकते है।

साथ ही साथ काल रिकार्डिंग अपने आप फ्री जिओ क्लाउड मे सेव हो जाएगी जिसके लिए आपको किसी भी प्रकार की अन्य जगह रखने की जरुरत नही होगी यह खासकर लोगो के लिए बहुत ही लाभ मिलेगा। AI का उपयोग करके फोन कॉल्स में ट्रांसलेशन और रिकॉर्डिंग जैसी सुविधाओं को जोड़ना एक नई टेक्नोलाजी है।

JIO AI काल फीचर्स का यूज कैसे करे

  • कॉल के समय जियो फोन कॉल एआई नंबर ऐड करना होगा. जो कि 1-800-732673 है।
  • इसके बाद कॉल रिकॉर्ड और ट्रांसक्राइब करने के लिए यूजर्स को #1 दबाना होगा।
  • 2 डायल करना होगा. इसे फिर से शुरू करने के लिए 1 डायल करना होगा।
  • आपको कॉल खत्म होने के बाद जियो फोन कॉल एआई फीचर को बंद करने के लिए 3 डायल करना होगा।
  • यह फीचर कॉल के दौरान हुई वार्तालाप को रिकॉर्ड करके फोन में स्टोर कर देता है, यह डेटा जियो क्लाउड में सेव किया जाता है।
5 हजार लोग जुड चुके हैClick Here

नमस्ते मै आशुतोष मिश्र प्रयागराज उत्तर प्रदेश से हुँ, 7 साल से मै पत्रकारिता के क्षेत्र मे कार्यरत हुँ, DainikBhaskar, Amarujala, SarkariHelp जैसी वेबसाईट के साथ कार्य कर चुका हुँ, हम प्रतिदिन नौकरी, भर्ती, ब्रेकिंग न्यूज, राज्य खबरो को आप तक पहुचाते है। हमारा लक्ष्य सही और उचित जानकारी प्रस्तुत करना।

Leave a Comment