दूध के रेट मे बढोत्तरी काफी लम्बे अर्से की बात देखने को मिल रही है, जैसे की पिछले वर्ष दूध के रेट मे 6 रुपये तक की बढोत्तरी देखी गई थी पर इस बार फिर से पेट्रोल डीजल के बाद दूध के रेट बढने शुरु हो चुके है, दरअसल कर्नाटक मिल्क फेडरेशन द्वारा दूध के दामो मे 26 जून से रेट बढा दिए गए है, जिसमे कई राज्यो को झटका लगने वाला है, इसलिए नीचे दिए गए दूध के नए रेट के साथ साथ जानलो आपके राज्यो मे कितना बढने वाला है, दूध का नया रेट यह रेट लिस्ट आज से जारी कर दी जा चुकी है।
दूध के रेट बढे
दूध उत्पादन की बात करें तो रेट मे बढोत्तरी के पीछे कर्नाटक राज्य का मिल्क फेडरेशन है, जिसने मंगलवार को कर्नाटक सरकार द्वारा बिक्री कर बढाया गया जिसके बाद ही यह निर्णय लिया गया है, की दुध के रेट मे 2 रुपये की बढोत्तरी की जाएगी तथा लोगो को आधार लीटर वाले पैकेट और एक लीटर वाले पैकेट मे 50 एमएल अतिरिक्त दुध दिया जाए।
दुध के रेट क्यो बढे
दुध के रेट के बढने के पीछे का मुख्य कारण है, वर्तमान मे फसल कटाई और मौसम जिससे दुध अधिक मात्रा मे पैदा हो रहा है, और वर्तमान मे सभी दुग्ध उत्पादन कम्पनी के पास 1 करोड लीटर का भंडारण है, जिससे यह निर्णय लिया गया है। फिलहाल जो पहले 500 मिली लीटर दुध आपको मिलता था 20 रुपये का अब उसके रेट को 2 रुपये बढाकर 22 रुपये कर दिया है, और अब 550 मिली लीटर प्रति पैकेट मे उपलब्ध होगा। इसी तरह 1000 मिलीलीटर दूध की थैली 42 रुपये में मिल रही थी, लेकिन अब 44 रुपये में 1050 लीटर दूध की थैली मिलेगी। कर्नाटक राज्य के अलावा अन्य राज्यो मे दुध के दामो स्थिरता देखी गई जिसके बाद सभी दुध उत्पादन केंद्रो द्वारा रेट लिस्ट को लागू किया गया है।