Ration Card News : राशन कार्ड वालो अब मोबाइल नम्बर से मिलेगा राशन दुरन्त दर्ज करे नम्बर

5 हजार लोग जुड चुके हैClick Here

अब मोबाइल नंबर से मिलेगा राशन आज फिर से एक राशन कार्ड को लेकर बड़ा अपडेट कुछ दिन पहले ही जारी किया गया है, पर अधिकतर लोगो को इस बारे मे जानकारी नही होगी इसलिए इस खबर मे बताएगे कैसे आप मात्र मोबाइल नम्बर की मदद से राशन कार्ड बडी आसानी से पा सकते है। बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनका फिंगर काम नहीं करता है, जैसे आप देखते होंगे कि जब 50 साल 55 साल 60 साल के ज्यादातर जो एजेंट लोग हैं उनका फिंगर काम करना बंद कर दिया हुआ है, मतलब या तो घिस गया हुआ है काम करते करते या फिर किसी प्रकार का प्रॉब्लम हो गया हुआ है इस वजह से भी राशन उनको नहीं मिलता है।

ration card now mobile number
ration card now mobile number

Ration Card News

पीओएस मशीन में अंगूठा लगाना होता है जब फिंगर मैच करता है उसके बाद ही आपको राशन दिया जाता है नहीं मैच करता है तो आपको कोई ना कोई बात बता दिया जाता है कि आपका फिंगर मैच नहीं कर रहा है इसलिए आपको राशन नहीं मिलेगा तो इसके लिए सरकार ने एक निदान निकाला है इसके अलावा भी कई अपडेट है, दो महीने पहले राशन कार्ड को ई केवाईसी को लेकर पूरे देश में सर्कुलर जारी किया गया था। कि हर व्यक्ति को अपने राशन कार्ड का ई केवाईसी करवाना जरूरी है कंपल्सरी है वो इसलिए कि बहुत सारे ऐसे लोग हैं है जो इस दुनिया में नहीं है स्वर्गवास हो गया हुआ है जो 5 साल पहले 4 साल पहले 3 साल पहले इस दुनिया में नहीं है, लेकिन राशन कार्ड में उनका नाम है और उनका भी राशन मिल रहा है, तो अब उन लोगो को नाम कार्ड से अपने आप हट जाएगा।

राशन कार्ड नया अपडेट

अब राशन पाने के लिए आपको पहले से दर्ज मोबाइल नम्बर को राशन की दुकान पर बताना होगा जिसके बाद आटीपी के माध्यम से आपको राशन दिया जाएगा इस प्रक्रिया मे ओटीपी बिना राशन नही दिया जाएगा। वही अगर आपका नम्बर अभी तक राशन कार्ड मे दर्ज नही है, तो इसके बारे मे नीचे 8 सिंपल स्टेप मे यह जानकारी को ध्यान दे जिससे आप अपना राशन कार्ड मे नम्बर दर्ज करवा सके।

राशन कार्ड मे नम्बर दर्ज करें

  • पहले National Food Security Portal की वेबसाइट पर जाइए Official Website – nfs.delhi.gov.in
  • वेबसाइट पर ‘Citizen’s Corner’ के नाम से एक सेक्शन होगा,
  • वहां पर जाएं और ‘Register/Change of Mobile No’ पर क्लिक करें
  • घर का जो भी मुखिया है, उसकी NFS आईडी या आधार नम्बर दर्ज करें।
  • अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज करें।
  • घर के मुखिया का नाम लिखा है, उनका नाम यहां भी लिख दें
  • अपना नया वाला नंबर दर्ज करें।
  • फिर ‘Save’ ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब आपका राशन कार्ड के साथ नया नंबर अपडेट हो चुका है।
5 हजार लोग जुड चुके हैClick Here

नमस्ते मै आशुतोष मिश्र प्रयागराज उत्तर प्रदेश से हुँ, 7 साल से मै पत्रकारिता के क्षेत्र मे कार्यरत हुँ, DainikBhaskar, Amarujala, SarkariHelp जैसी वेबसाईट के साथ कार्य कर चुका हुँ, हम प्रतिदिन नौकरी, भर्ती, ब्रेकिंग न्यूज, राज्य खबरो को आप तक पहुचाते है। हमारा लक्ष्य सही और उचित जानकारी प्रस्तुत करना।

Leave a Comment