Tower Business Idea : भारत मे दिन प्रतिदिन डाटा की और नेटवर्क की जरुरत प्रत्येक व्यक्ति को पड रही है, क्योकी वर्तमान समय मे बिना नेटवर्क के कोई भी नही रह पा रहा है, और हाईस्पीड इंटरनेट के साथ साथ बढते मोबाइल फोन के उपभोक्ताओ की संख्या मे तेजी से वृद्दि हुई है, इसलिए इस इंडस्ट्री का विस्तार भी बहुत ही तेजी से किया जा रहा है, आइए जानते है, कैसे आप मोबाइल टावर लगवाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते है, और इसकी प्रक्रिया क्या कैसे होती है, सभी कुछ जानकारी नीचे विस्तार से बताई गई है, आपको ध्यानपूर्वक जरुर देखना चाहिए।
Tower Business Idea
अभी हाल ही मे जिओ व एयरटेल के रेट की बढोत्तरी करने के बाद बीएसएनएल की बहुत ही तेजी से डिमांड देखने को मिलने लगी है, जिसके बाद ही बीएसएनएल ने टाटा के साथ पार्टनर्शिप करके अपने टावरो का विस्तार बहुत ही तेजी से कर रही है, जिसमे 10,000 से अधिक की संख्या मे टावर लगाए जा चुके है, और अभी हजारो टावर और लगाना बाकी है, ऐसे ही इस अपार चुनिटी की मदद से आप बडी आसानी से खाली पडे स्थान पर टावर लगा सकते है, और मोटा पैसा कमा सकते है।
मोबाइल टावर लगवाने के लिए जरुरी पात्रता
अगर आपकी जमीन है, या आपके किसी अच्छी लोकेशन पर घर है, और उसमे घर की छत पर जगह खाली है, तो आपको आसानी से टावर लगाने की परमिशन मिल सकती है, इसमे आपको पास 100 मीटर की दुरी पर हास्पिटल नही होना चाहिए, 2500 स्क्वायर फीट की जमीन, बिल्डिंग की छत पर कम से कम 500 स्क्वायर फीट होनी आवश्यक है।
मोबाइल टावर लगाने वाली कम्पनिया
वर्तमान समय मे बहुत से नई नई कम्पनियो को क्षेत्र मे सर्वे के बाद टावर लगाने का ठेका मिलता है, जिसके अन्तर्गत कुछ बहुचर्चित कम्पनीया है। जैसे की आप नीचे देख सकते है।
- Quippo Telecom Infrastructure Ltd
- [Viom Networks Ltd]
- Reliance Infratel
- Tower Vision India Pvt. Ltd
- ITI Ltd
- HFCL Ltd
- Tata Group
- Indus Towers Ltd
- Tejas Networks Ltd
- Vodafone
- Ascend Telecom Infrastructure
- Telecommunications
मोबाईल टावर कैसे लगवाते है
मोबाइल टावर लगाने के लिए आपकी लोकेशन अगर अच्छी जगह है, तो कम्पनी खुद आपको ढूढकर आपके पास टावर लगवाने आएगी, वही अगर आपको लगवाना है, तो आपको कुछ बहुचर्चित एजेंसी जैसे – ATC Power, Jio Tower, Indus Tower की मदद लेनी पडेगी जिसमे लिए आवेदन प्र्क्रिया आप उनकी वेबसाईट की मदद से कर सकते है, और वही से टोलफ्री नम्बर की मदद से जानकारी भी डायरेक्ट ले सकते है।
मोबाईल टावर के लिए जरुरी प्रक्रिया
मोबाईल टावर लगवाने के लिए सबसे जरुरी प्रक्रिया होती है, सही और उचित दस्तावेज की जिसका आपको ध्यान देना है।
- आवेदक का एड्रेस प्रूफ
- आवेदक का आईडेंटिटी प्रूफ
- आवेदक का आधार कार्ड एवं पैन कार्ड
- आवेदक का बैंक अकाउंट
- एरिया के मुन्सीपाल्टी से NOC सर्टिफिकेट
- कंपनी के साथ एग्रीमेंट जिसमें टावर की अवधि, किराया से और आवश्यक शर्ते जुडी हो
- स्ट्रक्चर सेफ्टी सर्टिफिकेट जो की यह प्रमाणित करता जो कि बिल्डिंग टावर लगाने योग्य है
- पड़ोसी द्वारा लिया गया NOC जिससे की भविष्य में टावर को लेकर विरोध ना हो