UP NEWS : उत्तर प्रदेश सहित देश और दुनिया से जुड़ी हुई काम की महत्त्वपूर्ण सिलेक्टेड बड़ी खबरों के बारे मे विस्तार से चर्चा करेगे, आइए उत्तर प्रदेश की सभी बड़ी खबरें और यूपी के मुख्य समाचार पर नजर डालते हैं सबसे पहली खबर देखिए योगी जी का कहना नया भारत अब बनने जा रहा है कोई छेड़ता है तो छोड़ेंगे नहीं अंबेडकर नगर में कहा कि बेटी के साथ अत्याचार करने वाला जहन्नुम में भेजा जाएगा सीधा उसके लिए धरती पर कोई जगह नहीं होगी। योगी की जनसभा की खास बातें आप देख सकते हो दुष्कर्मी को भेजा जाएगा जहन्नुम में सप्पा वालों ने राम भक्तों पर चलवाई गोलियां पाकिस्तान को सपोर्ट करते थे सप्पा और कांग्रेस अब हम आतंकवाद को वापस नहीं आने देंगे।
UP NEWS
वाराणसी के अंदर देव दीपावली पर विदेशी बोलेगी काशी इज मैजिकल प्लेस वाराणसी पहुंचे 40 देशों से मेहमान और बोलेगी आज जमकर डांस करेंगे बहुत सुंदर जगह है, यहां जो क्राउड है वो बहुत अच्छा है हम इसे एंजॉय कर रहे हैं। तुर्की से आया ग्रुप बोला नमस्ते काशी काशी एक पॉजिटिव एनर्जी का सोर्स है भगवान शिव इसमें विराजते हैं एक अलग फीलिंग हमें हो रही है रशिया से आए लोग बोले कि मैं देव दिवाली को कर रहा हूं सेलिब्रेट जिसकी खास स्टोरी आप देख सकते हो।
वही खबरें झांसी के अंदर मेडिकल कॉलेज में 10 नवजात जिंदा जले एसएन सीयू में भर्ती थे खिड़की तोड़कर बाहर निकाले 37 बच्चे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी हुए मौका मुआयना करने के लिए रवाना क्योंकि वहां पर आग लग गई थी 15 तस्वीरों में में झांसी का हादसा आप देख सकते हो नौजात की लाश गोद में लेकर दौड़ी दादी बेटे की मौत की खबर मिलते ही हुई बेहोश प्रसूता और इस बड़े हादसे के बाद मेडिकल कॉलेज में जो आग लगी है 30 से अधिक बच्चों को जो बचाया गया यहां तक कि इंडियन आर्मी को भी बुलाया गया शुक्रवार देर रात महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष एनआईसीयू वार्ड के अंदर जो भीषण आग लगी है 10 बच्चों की जान चली गई और आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश बडी खबर
सीएम योगी ने भी इस घटना का लिया संज्ञान सक्रिय होते हुए 12 घंटे के अंदर रिपोर्ट तलब करी डिप्टी सीएम स्वास्थ्य सचिव झांसी रवाना वहीं खबर है शीशा मऊ संग्राम को लेकर पार्टिया लगा रही दम सीएम के दूसरे दौरे के जवाब में अखिलेश भी आएंगे दोबारा शीशा मोह की तैयारियां आप देख सकते हो तसर में और खबर है मेडिकल कॉलेज के अंदर जो हादसा हुआ है उसके जांच के लिए समिति गठित की गई कमिश्नर और डीआईजी करेंगे झांसी मेडिकल अग्निकांड की जांच कि आखिर क्यों लगी आग कैसे हुई घटना क्यों नहीं पाया गया मौके पर काबू वहीं खबर है।
जय जय भागीरथ के साथ हुई महारती और पूजा सामग्री वि सर्जित ना करने की की लोगों से अपील बहुत सारे लोग करते हैं ना कि जो भी पूजा सामग्री होती है, वो पानी में प्रवाहित कर देते हैं लेकिन इससे मां गंगा होती है दूषित ऐसे में सरसे या घाट पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों पर यही देखा गया किसी ने भी कोई भी गंदगी नदी में नहीं बाए और खबर देखिए सीएम योगी के नारे को काशी वासियों का मिला समर्थन देव दिवाली पर दियों से लिखा गया बटो गे तो कटो गे वाराणसी की घटना हम आपको बता रहे हैं।
वहीं खबर देखिए अलीगढ़ के अंदर रिश्वत लेने वाला लेखपाल हुआ निलंबित किसान से मनमानी रिपोर्ट लगाने के लिए लिए थे रुपए एंटी करप्शन की टीम ने किया इसे गिरफ्तार जब किसान ने दुर्घटना बीमा की रिपोर्ट के मांगे थे रुपए अब आरोपी लेखपाल की नौकरी आई खतरे में।
कानपुर के अंदर सीएम के रोड शो के चलते कानपुर में रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन पी रोड पर नहीं जा जा सकेगा कोई भी वाहन डायवर्जन रूट जानने के बाद ही निकले घर से और खबर देखिए बलरामपुर में कार्तिक पूर्णिमा पर जगह-जगह मेले का हुआ आयोजन राप्ती के घाटों पर श्रद्धालु ने लगाई डुबकी और मिलावटी मिठाइयों की हो रही है लगातार बिक्री के साथ-साथ जांच भी इसी बीच खबर आगरा के अंदर दिल्ली से कम खराब नहीं है आगरा की हवा भी न दिन से एक 350 से ज्यादा है धूल उड़ाने से रोकने का अभी तक नहीं हुआ कोई भी इंतजाम।