UP NEWS : उत्तर प्रदेश की सभी बड़ी खबरें और यूपी के मुख्य समाचार पर नजर डालते हैं सबसे पहली खबर आप देख सकते हो उत्तर प्रदेश पुलिस एग्जाम को लेकर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक का किया गया दावा यानी कि एक जूठी अफवाह फैलाई गई अफवाह फैलाने वाले को गिरफ्तार फर्जी वीडियो बनाने वालों पर भी हुई एफआईआर अब तक 72 संदिग्ध पकड़े गए 20 लोग हुए गिरफ्तार और 17 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं आपको बता दें यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के बीच बड़ा एक्शन पेपर आउट कराने के नाम पर ठगी करने वालों को एसटीएफ ने दबोचा खबर आप देख सकते हो 3 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा दूसरे दिन 72 अभ्यर्थी संदिग्ध मिले सहारनपुर में दो सॉल्वर अरेस्ट किए गए बिजनौर के अंदर हुआ हंगामा।
UP NEWS
यूपी के फरुक्काबाद में ट्रेन पलटा की साजिश दोबारा रची गई ट्रैक पर रखा 35 किलो का लकड़ी का टुकड़ा जो कि इंजन में फंसा पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर हालात को यानी कि स्थिति को काबू में लाते हुए हादसे से बचा लिया है अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है।
वहीं खबर है बरेली से सात सिपाहियों ने इंस्पेक्टर को भगाया पांच हुए सस्पेंड बरेली में थाने की दीवार फांकर भागा राम सेवक अंडरग्राउंड हो चुका है हालांकि कुछ खबरें यह भी है कि प्रयागराज में वह खुद को कर सकता है सरेंडर आपको पता हो कि भगोड़े इंस्पेक्टर राम सेवक के खिलाफ कई जगहों पर एफआईआर तो कई जगहों पर रिश्वत लेने का लगा है आरोप बीते 10 महीनों में 1 करोड़ से अधिक रुपये इन्होंने कमाए हैं।
लखनऊ के अंदर फेक पुलिस भर्ती का पेपर बेचने वाला ठग हुआ गिरफ्तार पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन रीजनिंग और मैथ ने फंसाया छात्राएं बोली कि बस पेपर रद्द ना हो आपको बता दें पेपर लीक करने या फिर वायरल करने के नाम पर सरकार ने किया चेतावनी जारी 1 करोड़ का जुर्माना और आजीवन कारावास की सजा का किया ऐलान।
उत्तर प्रदेश ताजा समाचार
खबर देखिए मथुरा से जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा वृंदावन में 50 लाख भक्त पहुंचेंगे कान्हा के कपड़े और पेड़ों के ऊपर 650 करोड़ का होगा कारोबार। अंबेडकर नगर से रिश्वत लेकर भाग रहे लेखपाल को दौड़ाकर पकड़ा एंटी करप्शन की टीम ने यानी कि एंटी करप्शन के जवान ने जमीन पर गिराया और पटका पटकी हुई सड़क पर ही सैंपल टेस्ट भी किए गए वहीं प्रयागराज में राहुल गांधी का कहना मोदी और अमित शाह यानी कि मॉडल चला रहे हैं हमने संविधान माथे लगवा लिया प्रयागराज ने कहा कि देश में हुनर की कोई इज्जत नहीं बची है।
खबर है कैंट विधायक के निर्माणाधीन पुण का किया निरीक्षण अटल सेतु से इसे जोड़ा जाएगा और बोलेगी सितंबर तक निर्माण कार्य होगा पूरा और साथ ही लखनऊ से खबर है रीति रिवाज से हुआ बंदर का अंतिम संस्कार लोगों ने शव यात्रा निकाली आरती उतारी और मुक्ति धाम ले जाकर दफनाया।
लखनऊ से 31 तारीख तक संपत्ति की घोषणा ना करने वालों का अगस्त महीने से रुक जाएगा वेतन लखनऊ में कर्मचारियों को सताने लगा है वेतल ना मिलने का डर और यह डर उन्हीं को सता रहा है जिन्होंने रिश्वत से ज्यादा पैसे यानी कि आ से अधिक संपत्ति अर्जित कर रखी है।
सोनभद्र से इंडियन ओवरसीज बैंक में शराब पीने वाला मैनेजर वाला निलंबित सोन बद्र में सिगरेट पीते और चिकन खाते का वीडियो आया था सामने और सामने रखी थी शराब की ग्लास भी साथ ही खबर है मथुरा से यमुना एक्सप्रेसवे पर सेव से भरा ट्रक पलटा ड्राइवर को नींद की झपकी लगने से हुआ हादसा गायल और चालक अस्पताल में भर्ती।
सीएम योगी 200 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात जल भराव के कारण जनसभा का स्थान भी बदला गया अलीगढ़ के अंदर 1000 छात्रों को मिलेंगे टैबलेट सीएम योगी के हाथों दी जाएगी सौगात अंडलांते कार्यक्रम और खबर लखनऊ से सिपाही भर्ती का फर्जी प्रश्न पत्र बेचने वाला गिरफ्तार यूपी एसटीएफ सरगना कर रही थी इसकी तलाश इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
आगरा से खबर है 1966 से पहले फ्री था ताजमहल का दीदार 24 साल पहले अलग हुई भारतीय और विदेशी पर्यटकों की टिकटें 2018 से मुख्य गबन के लिए शुरू हुई टिकट और इसी के साथ वक्त हो चुका है।
उत्तर प्रदेश मौसम समाचार
मौसम समाचार को जानने का आपको बता दें यूपी के अंदर दक्षिण और मध्य यूपी में जमाज बारिश के आसार कम दबाव का क्षेत्र यूपी की ओर बढ़ चुका है ऐसे में लो प्रेशर में बदला चक्रवात कई जिलों में होगी मूसलाधार बारिश 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवाएं और खबर तो है कि बारिश से सरोबोर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम आपको बता दें मूसलाधार बारिश के साथ अगले 24 नहीं 4 दिनों तक यूपी के अंदर फिर कहर भर पाएंगे बादल 54 जिलों में भारी अलर्ट जारी किया हैं। अगले 48 घंटों के दरमियान मौसम विभाग ने कहा कि बरसात के साथ यानी कि बरसात के बीच मनाई जाएगी जन्माष्टमी भी।