UP Breaking News : उत्तर प्रदेश मुख्य समाचार बड़ी खबरें, UP Latest News Today

UP NEWS : उत्तर प्रदेश के सभी मुख्य समाचार और यूपी की बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं सबसे पहले तो आप सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं हाथरस के अंदर जन्माष्टमी को लेकर लोगों में दिखा उत्साह बाजारों में हुई जमकर खरीदी आज रात 12:00 बजे घर-घर जन्म लेंगे कन्हैया जन्माष्टमी को लेकर आपको बता दें ठाकुर जी को निहारते ही रह गए योगी जी बांके बिहारी मंदिर में अचानक पहुंचे सीएम योगी और दी 643 करोड़ की सौगात 138 परियोजनाओं का किया लोकार्पण और 40 करोड़ की परियोजना योजनाओं का किया शिलान्यास।

UP NEWS CM YOGI ELAN
UP NEWS CM YOGI ELAN

UP NEWS

लखनऊ के अंदर भी श्री कृष्ण जन्मोत्सव का भव्य आयोजन हुआ राधा कृष्ण के नृत्य ने जीता दर्शकों का दिल कृष्ण के उपदेश से संस्कृति सहेजने की कही गई बात आपको बता दें लखनऊ में कृष्ण की प्रतिमा करती है भक्तों से बातचीत मथुरा के मंदिर की हूबहू कॉपी है द्वारिकाधीश मंदिर 400 साल पुराना इतिहास। यूपी सिपाही भर्ती के तीसरे दिन की परीक्षा हुई संपन्न दो पीसीएस जवान समेत 10 लोग हुए गिरफ्तार आठ लोगों पर एफआईआर दर्ज और दो दिन में करीब 45 लाख छात्रों ने छोड़ी परीक्षाएं कई नाकलजी पकड़े गए।

यूपी के मेनपुरी में तो बहन की जगह परीक्षा देने आ गई थी एक युवती चेकिंग के दौरान उसे भी किया गिरफ्तार और खबर देखिए लखनऊ में 500 जगहों पर मनेगी जन्माष्टमी पुलिस लाइन में सीएम योगी होंगे शामिल और इस्कोन मंदिर में कृष्ण महा महोत्सव वही खबर है कोशाम्बी से 180 अवैध ईट भट्टू पर कारवाही करते हुए डीएम ने बिना एनओसी चल रहे भट्टू की रिपोर्ट मांगी और कहा कि नियम विरुद्ध अगर मिले तो कारवाई होनी निश्चित है।

वहीं खबर देखिए महाराजगंज में फर्जी प्रमाण पत्र आधार कार्ड बनाने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार लैपटॉप प्रिंटर रबर के बायो में मैट्रिक क्लोन आदि के बरामद अन्य की तलाश जारी है और बलरामपुर से खबर देखिए पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस वाले ही बन बैठे साल्वर जो कि एक ही जिले के रहने वाले हैं 24 घंटे दबा रहा मामला मगर आखिरकार पुलिस वालों ने ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया है, जो अपने दोस्त की जगह एग्जाम देने आए थे और खबर देखिए प्रयागराज से कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को इलाहाबाद हाई कोर्ट से लगा झटका 10 करोड़ का लालच देकर फिल्म में 5 करोड़ लगवाए अंडरवर्ल्ड डोन से धमकी दिलाने के भी लगे इनके खिलाफ आरोप।

उत्तर प्रदेश बडी खबर

राधा रानी के दर्शन बरसाना में रोपवे की शुरुआत समेत मथुरा को सीएम योगी ने दी 16 करोड़ की सौगात अब यहां पर रोपे बनेगा जिससे 250 सीढिया नहीं चढ़ने होगी आपको वैसे तो योगी जी ने मथुरा में 1037 करोड़ की 178 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया मगर केवल रोपवे के लिए भी 16 करोड़ की राशि की मंजूर और।

खबर देखिए लखनऊ में पुलिस कर्मी ने ही फ्लैट पर किया कब्जा रियल स्टेट फार्म के प्रतिनिधि ने पीजीआई थाने में दर्ज कराए केस जांच में जूटी पुलिस और खबर है ललितपुर से जाम लगाने वाले 114 लोगों पर एफआईआर दर्ज एक दिन पहले सड़क नाली निर्माण की मांग को लेकर देवगढ़ मार्ग पर लगाया था जाम।

पुलिस कस्टडी में रील बनाने वाला युवक व गिरफ्तार मेडिकल कराने अस्पताल लाई थी पुलिस वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला साथ ही खबर है कानपुर से नगर निगम में कर्मचारी मांग रहे रिश्वत एसीपी की 1500 से ज्यादा फाइलें बाबू के पास लटकी पड़ी है, और लोग लगा रहे हैं चक्कर।

उत्तर प्रदेश समाचार

मथुरा से एक लड़की सैनिटरी पेड में छिपाकर लाई थी मोबाइल टॉयलेट का बहाना कर गई मगर काफी देर तक ना आने पर कक्षा के निरीक्षक को वह सक और जांच की तो पाया गया कि वो सेनेटरी पेड में मोबाइल छिपाकर अंदर लेकर के आई थी जो कि टॉयलेट कक्ष में जाकर के गुगल विशेषज्ञ टीम की छापेमारी में मिला।

आगरा के अंदर 60 मेधावी छात्रों का हुआ सम्मान भारतीय हिंदू सभा ने उन्हें किया पुरस्कृत गोल्डन प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह भी दिया और लखनऊ से खबर है जन्माष्टमी पर नहीं कटेगी बिजली ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा बोले जानकारी मिलते ही बदले जाए ट्रांसफॉर्मर सप्लाई पर नहीं पड़ना चाहिए।

बलिया के अंदर भी कानूनगो और लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो आया सामने खुलेआम लिए 10000 चपरासी के लिए अलग से मांगी 500 की नोट वहीं खबर है अयोध्या में गड्ढा मुक्त सड़क के दावे की खुली पोल 84 कोशी परिक्रमा मार्ग से हर रोज 10000 लोग आते जाते हैं और यही होते हैं हादसे का शिकार।

यूपी के अंदर मानसून हुआ सक्रिय 30 जिलों में तेज बारिश और बिजली गिरने चमकने की चेतावनी जारी पूरे हफ्ते के लिए विभा का अलट जारी जन्माष्टमी के मौके पर होगी जमकर बारिश आगरा, लखनऊ, गोरखपुर सहित प्रदेश भर के अंदर मानसून ने बदल दी अपनी दिशा स्वागत करेगा यूपी के 26 जिलों में अगले 48 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट और अभी तो अगले दो दिन बारिश का जो सिलसिला वो जारी रहेगा 19 जिलों में आज बहुत भारी वर्षा की चेतावनी।

नमस्ते मै आशुतोष मिश्र प्रयागराज उत्तर प्रदेश से हुँ, 7 साल से मै पत्रकारिता के क्षेत्र मे कार्यरत हुँ, DainikBhaskar, Amarujala, SarkariHelp जैसी वेबसाईट के साथ कार्य कर चुका हुँ, हम प्रतिदिन नौकरी, भर्ती, ब्रेकिंग न्यूज, राज्य खबरो को आप तक पहुचाते है। हमारा लक्ष्य सही और उचित जानकारी प्रस्तुत करना।

Leave a Comment