UP Weather News : उत्तर प्रदेश से बहुत ही बडी खबर आ रही है, क्योकी अगले 24 घंटे में 50 जिलों में बिजली गिरने के साथ साथ तेज बरसात की चेतावनी मौसम समाचार अगले 4 दिन उत्तर प्रदेश के अंदर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया मौसम विभाग ने यूपी के 80 गांवों में बाढ़ का कहर बीते 24 घंटों में सात मौतें यूपी में बाढ़ का पानी हुआ कम तो बड़ी कटान की मार एक घर बह गया, पलायन कर रहे हैं ग्रामीण हम बात करें लक्ष्मीपुर खिरी के नया पिंड गांव में वहीं प्रयागराज के बाद गोरखपुर में भी बाढ़ का कहर राप्ती का पानी डोरिया और डोमिनगढ़ में पहुंचा पहाड़ों पर बारिश के चलते 24 घंटे के अंदर ही राप्ती गागरा और रोहिण नदी का जल स्तर तेजी से बढता नजर आ चुका है।
UP Weather News
चिंता की बात यह है कि राप्ती पिछले 24 घंटों में 30 सेंटीमीटर ज्यादा बढ़ चुकी है और खतरे के निशान को पार करते हुए 6 सेमी अभी भी ऊपर बह रही है। नदी के किनारे बसे तमाम गांवों में बाढ़ का पानी बढने लगा है वहीं दूसरी तरफ रोहिणी नदी भी खतरे के निशान से 64 सेंटीमीटर है गोरा 8 सेंटीमीटर तो कुवानो 2 मीटर 41 सेंटीमीटर रही है प्रयागराज के बाद गोरखपुर में बाढ़ का कहर पार्वती बांध के खोले गए चार गेट चार दर्जन गांवों पर बाढ़ का संकट करौली एवं जिले के डांग क्षेत्र में पानी की आवक बढ़ चुकी है।
यूपी के गोंडा में एक बार फिर गागर नदी का जल स्तर खतरे के निशान से 14 सेमी ऊपर बह रहा है कुछ घंटों बाद यहां पर भी जो बाढ़ जैसे हालात दिखने वाले हैं प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आया। शुरुआत में भी बताया 16 राज्यों में भारी से भी बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है पिछले 24 घंटों में ही सात लोगों की गई जान 80 से ज्यादा गांव बाढ़ से हैं प्रभावित लखीमपुर खिरी में पहाड़ों पर बारिश से बड़ा बाढ़ का खतरा जलमग्न हुए क्षेत्र के गांव क्योंकि मूसलाधार बारिश के चलते मोहना नदी में नेपाल की तीन नदियां करनाली पथरिया और कंदरा का पानी आने से मोहना नदी उफना गई है।
मौसम विभाग का बडा एलर्ट
नदी किनारे बसे गांव में बाढ़ आ चुकी है, और बाढ़ का पानी सड़कों पर चलने लगा है। क्षेत्र जलमग्न हो चुके हैं फिर बढ़ने जा रही हैं बारिश की गतिविधियां चार दिनों तक होगी बहुत भारी बरसात मौसम विभाग की माने तो 15 जिलों में जमकर बरसेंगे बादल जिसमें शामिल है, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, श्रावस्ती, बहराइच, जौनपुर, लक्ष्मीपुर खिरी, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, राय बरेली, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, पीली भीत, महोबा, झॉसी, ललितपुर और आसपास के इलाके हैं वहीं 29 से ज्यादा जिलों में तबाही मचाएगी बारिश अगले चार दिन खूब बरसेंगे बदरा।
25 अगस्त तक भारी मौसम अलर्ट
23 अगस्त को पश्चिम यूपी से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश तक अनेक स्थानों पर गर्ज और चमक के साथ तेज वर्षा की पड़ेगी बोचार और 24 तारीख को मौसम जो वो विकराल होने वाला है और 25 अगस्त को 50 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है वहीं गोरखपुर के आसपास के जिलों में होगी हल्की बारिश यूपी में मानसून अभी मेहरबानी रहने वाला है कल देर रात मानसून ने ले ली करवट ऐसे में सुबह-सुबह मौसम जो प्रदेश भर के अंदर सुहाना नजर आया कई जगहों पर तापमान में देखी गई गिरावट मगर अब अगले 24 घंटों में बदलेगा मौसम।