यूपीआई से जुड़े नियम आज 16 सितंबर से ये नए नियम लागू होने जा रहे हैं जिसके तहत यूजर्स को कुछ नई सुविधाओं का लाभ मिलेगा अगर आप भी Google Pay, Paytm, UPI, Phone Pe वगैरह किसी भी तरह के यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है क्योंकि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी कि एनपीसीआई की तरफ से यूपीआई के कुछ पेमेंट के लिए ट्रांजैक्शन लिमिट को बढ़ा दिया है और ये नए नियम आज 16 सितंबर से लागू होंगे कुल मिलाकर तीन जगहों पर अब आप ₹5 लाख तक का पेमेंट कर पाएंगे। सरकार द्वारा आज ही इसको लागू करने से लाखो लोगो को फायदा देखने को मिला काफी लम्बे समय से लोग इसका इंतजार कर रहे थे।
आनलाइन लेनदेन लिमिट बढी UPI Limit Increase
आज से ही जहां पहले ₹1 लाख तक की लिमिट थी उसको बढ़ाकर 5 लाख कर दिया है किन-किन तीन जगहों पर आपको यह छूट मिलेगी एक तो आप यूपीआई के जरिए टैक्स पेमेंट करते हो तो 5 लाख का पेमेंट एक साथ कर पाएंगे दूसरा कहीं अस्पताल और एजुकेशनल इंस्टिट्यूट कॉलेज यूनिवर्सिटी कोचिंग इंस्टिट्यूट वगैरह की फीस पे करते हो तो इस दरमियान भी आपको 5 लाख एक साथ पे करने की छूट मिलेगी इसके अलावा किसी कंपनी के आईपीओ स्टॉक मार्केट वगैरह में इन्वेस्ट करने के लिए और आरबीआई रिटेल डायरेक्ट स्कीम के लिए भी ₹5 लाख तक एक साथ निवेश करवाएंगे तो ये तीन तरह के पेमेंट पर यूपीआई की तरफ से लिमिट बढ़ा दी है पहले 1 लाख थी उसको बढ़ाकर 5 लाख कर दिया है।
अन्य पेमेंट के लिए वही नियम UPI Rules
कैपिटल मार्केट, बीमा, संग्रह और विदेशी आवक प्रेषण से जुड़े यूपीआई ट्रांजेक्शन की लिमिट 2 लाख रुपये ही अभी रखा गया है, ज्यादातर पीअर टू पीअर लेनदेन के लिए 1 लाख रुपये तक की UPI लिमिट दी गई है. हालांकि ये बैंक तय करते हैं कि उनकी यूपीआई लिमिट कितनी होगी. जैसे इलहाबाद बैंक 25000 रुपये तक यूपीआई पेमेंट करने की लिमिट देती है. वहीं एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक 1 लाख रुपये की लिमिट तय कर रखे हैं।