Weather News : मौसम विभाग की ताजा खबर को अधिकतर लोग ध्यान दे रहे है, क्योकी भारतवर्ष मे सभी राज्यो का मौसम मे बदलाव हो रहा है, और धीरे धीरे मौसम कही पर बहुत ही ज्याद गडबड व बहुत ही ज्यादा सूखाग्रस्त देखने को मिल रहा है, पर अभी हाल ही मे मौसम विभाग द्वारा कुछ अलर्ट को जारी किया है, वही यह भी बताया गया है, की किस राज्य मे सबसे ज्यादा बारिश की सम्भावना बन रही है, तो कुछ जगह त्रासदी देखने को मिल रही है। आइए जानते है, मौसम विभाग की सबसे की ताजा अपडेट उपलब्ध है। आप किसी भी राज्य से है, आपको इन खबरो को विशेष रुप से ध्यान देना आवश्यक है।
Weather News
मौसम विभाग ने अभी अपडेट जारी किया है, जिसमे 3 अगस्त और 5 अगस्त के मौसम की जिसमे बारिश की संभावना प्रबल दिखाई दे रही है वही 6 से 12 अगस्त के बीच मेरा अनुमान यह है कि पूर्वी उत्तर और मध्य भारत के कई राज्यों में व्यापक वर्षा होने की संभावना नजर आ रही है, उस दौरान उत्तर प्रदेश और बिहार के वो रीजन वो जिले भी कवर हो सकते हैं जहां पर बरसात इस बार अभी तक बहुत कम रही है मानसून ने लगातार इस रीजन में निराश किया है। यहां पर ज्यादातर समय मानसून की सुस्ती ने लोगों की मुश्किलें बढ़ाई हैं।
इस मौसम की वजह से इस तरह की मानसून की स्थिति की वजह से किसानो को नुकसान पहुंचा है। 6 से 12 अगस्त के बीच में कई जगहों पर यहां बरसात हो सकती है, इस समय ज्यादा सक्रियता मध्य भारत के क्षेत्रों में है मध्य और पूर्व से लेकर पश्चिम तक और सेंट्रल रीजन खास तौर पर प्रभावित हो रहा है।
मौसम विभाग की ताजा खबर
राजस्थान के पश्चिमी भागों पर सर्कुलेशन है यहां पर बना हुआ डिप्रेशन या लो प्रेशर जो है आगे बढ़ रहा है मानसून की रेखा थोड़ा धीरे-धीरे नीचे आ रही है इसके प्रभाव से मध्य भारत के राज्यों में कई जगहों पर व्यापक वर्षा होने की संभावना है आज अनुमान यह है कि छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है खास तौर पर मध्य और उत्तरी रीजन में कई स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है।
ओड़ीशा में भी कई जगहों पर रात में बरसात हुई है इसके अलावा इधर बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल का जो हिस्सा है बिहार के उत्तर पश्चिमी जिलों को छोड़कर ज्यादातर जगहों पर बरसात होने की संभावना है रांची में भी कोलकाता और मिदनापुर में भी साथ ही साथ इधर भागलपुर और दरभंगा तक भी बारिश हो सकती किशनगंज से बक्सर कैमूर तक भी बरसात होने की संभावना है।
24 घंटे मे बदलेगा मौसम
उत्तरी क्षेत्रों में जहां पर बरसात नहीं हुई है आज भी कल भी मैं आपका कमेंट पढ़ रहा था तो यहां पर बरसात अब हो सकती है उम्मीद कीजिए कि यहां पर अच्छी बरसात अगले 24 घंटों में आपको देखने को मिलेगी रात में हो सकता है हुई होगी पश्चिमी मध्य प्रदेश के रीजन में भी कई जगहों पर बारिश होगी लेकिन पूर्व से कम होगी 24 घंटे के बाद यही बारिश का जोर यहां पर दिखाई पड़ेगा भोपाल से उज्जैन इंदौर देवास निमचरतलाम और गुना ग्वालियर के बीच में और इस बीच में गुजरात के अधिकांश भागों पर मानसून के सक्रिय रहने की संभावना है।
दक्षिणी भागों में बरसात होगी और उत्तर पश्चिमी रीजन में बरसात होगी बरेली, नजीबाबाद ,सहारनपुर, रामपुर, मुरादाबाद और आसपास के इलाकों में शामली, बागपत, बिजनौर में भी बरसात हो सकती है गाजियाबाद, बुलंदशर और गौतम बुद्ध नगर आगरा,, मथुरा अलीगढ़ इन भागों में भी थोड़ी बहुत बूंदे पड़ सकती हैं लेकिन शाम के समय और इधर कानपुर तथा फतेहपुर, कौशांबी, हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट साथ ही साथ प्रयागराज और आसपास के रीजन में बरसात होने की संभावना दिल्ली,, हरियाणा पंजाब के दक्षिणी क्षेत्रों में ड्राई वेदर के साथ छिटपुट बौछारें गिर सकती हैं।