Work From Home Vacancy : सरकार ने जारी किया निबंधन मित्र वैकेंसी 20 हजार पद 3 लाख सलाना सैलरी

निबंधन मित्र एक योजना उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रस्तावित की है जिसका नाम है निबंधन मित्र योजना क्या है इस योजना को बारीकी से समझते हैं इस योजना के क्या-क्या फायदे हैं और क्या-क्या चीजें हैं जो कि सरकार लेकर के आई है इस पर हम लोग थोड़ा डिटेल में बात करेंगे सबसे पहले बात करते हैं निबंधन मित्र योजना की तो निबंधन मित्र योजना को समझना बच्चे देखो जो निबंधन मित्र योजना है, कह रहा है कि 20,000 युवाओं को रोजगार देगी।

Work From Home Vacancy
Work From Home Vacancy

Work From Home Vacancy

सबसे पहले यह जो निबंधन मित्र योजना है, यह कहा जा रहा है कि अगर कोई व्यक्ति निबंधन मित्र है तो वह क्या करेगा रजिस्ट्री और प्रॉपर्टी के कागज तैयार करेगा दूसरा आप कहेंगे सर ये बताइए रजिस्ट्री और अगर प्रॉपर्टी का कागज तैयार करना हो तो क्या वो खुद से तैयार करेगा नहीं इसके लिए सबसे पहले सरकार क्या करेगी तो सरकार उसको प्रशिक्षण देगी क्या भाई सरकार की तरफ से पहले प्रशिक्षण दिया जाएगा फिर जो युवा हैं जो चयनित व्यक्ति हैं वो क्या करेंगे तो रजिस्ट्री और प्रॉपर्टी क्या करेंगे बच्चे तैयार करेंगे इसके बाद से देखो तैयार करने के बाद से उनको प्रशिक्षण के बाद से उनको एक यूनिक आईडी दे दी जाएगी।

निबंधन मित्र युनिक आईडी

यूनिक आईडी नंबर ही उनका लाइसेंस नंबर होगा फिर एक रजिस्ट्री का पेपर तैयार करने के लिए निबंधन मित्रों को ₹2000 किया गया है कि अब सरकार निबंधन मित्रों के रूप में ये चौथा विकल्प होने जा रहा है,  इसको कैबिनेट में पेश किया जाएगा फिर बात करेंगे निबंधन मित्र की तो निबंधन मित्र की भी तय होगी जवाबदेही भी कैसे देखो अगर निबंधन मित्र ने क्या किया है गलत पेपर तैयार कर लिया है और तो उसको डीएम के सामने जवाब देना होगा अपना पक्ष रखने के लिए उसको स्टांप की नोटिस का जवाब देना होगा साथ में ध्यान रखना है कि उसकी गलतियां एक वर्ष में कम से कम मतलब पांच गलतियों से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

घर से कर सकेगे काम

निबंधन मित्र के लिए कचहरी मे किसी आफिस की जरुरत नही होगी बल्कि घर से भी काम कर सकेगे। एक डीड तैयार करने के लिए रजिस्ट्री मूल्य का एक फीसदी या दो हजार रुयपे मे जो भी कम होगा फीस के रुप मे देय होगा। इसके अलावा दस्तावेजो की जॉच के रुप मे 50 रुपये प्रति दस्तावेज फीस का प्रस्ताव है। यूपी मे एख वर्ष मे करीब 38 लाख स्टांप पंजीयन होते है। अनुमान है कि एक निबंधन मित्र की सलाना न्यूनतम आय तीन लाख रुपये तक होगी।

नमस्ते मै आशुतोष मिश्र प्रयागराज उत्तर प्रदेश से हुँ, 7 साल से मै पत्रकारिता के क्षेत्र मे कार्यरत हुँ, DainikBhaskar, Amarujala, SarkariHelp जैसी वेबसाईट के साथ कार्य कर चुका हुँ, हम प्रतिदिन नौकरी, भर्ती, ब्रेकिंग न्यूज, राज्य खबरो को आप तक पहुचाते है। हमारा लक्ष्य सही और उचित जानकारी प्रस्तुत करना।

Leave a Comment