रक्षाबंधन से पहले योगी ने दिया बड़ा गिफ्ट ऐसे मे सीएम ने क्या कुछ नई घोषणाए की है, इस बारे मे विस्तृत जानकारी को नीचे प्रस्तुत किया गया है, आइए जानते है, योगी सरकार की उन बडी घोषणाओ के बारे मे। दोस्तों रक्षाबंधन का त्यौहार आ चुका है और ऐसे में सभी माताओं बहनों के लिए योगी सरकार ने बड़ी घोषणाएं रक्षाबंधन के मौके पर की है, जिसमे 2 दिन के लिए मुफ्त बसों में सफर कर पाएगी माताएं बहनें यानी कि 24 घंटे के लिए फ्री सफर की सुविधा योगी सरकार ने माताओं बहनों को दे दी है इसके अलावा किसान भाइयों के लिए भी बड़ा ऐलान किया है 25 अगस्त तक वह करा पाएंगे फसल बीमा अब किसान भाइयों को अपनी फसल खराब होने की नहीं रहेगी चिंता और तो और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए सरकार ने ₹5 लाख का प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा का ऐलान भी कर दिया है।
UP NEWS
बुजुर्गों के लिए रक्षाबंधन के मौके पर योगी सरकार का बड़ा तोहफा 1 लाख लोगों को मिलेगी वृद्धावस्था पेंशन वो भी रक्षाबंधन से एक दिन पहले और परिवहन राज्य मंत्री ने ड्राइवर और कंडक्टर के लिए प्रोत्साहन राशि का भी किया ऐलान क्योंकि वह 24 घंटे माताओं बहनों के लिए फ्री बस चलाएंगे।
बीमा सहित फसल अगर खराब हो जाती है तो इस सिचुएशन में आपको मिलेगा उचित मुआवजा किसानों को अपनी बैंक शाखा में संपर्क करके सुनिश्चित करना होगा कि उनकी फसल का बीमा किया गया है या फिर नहीं बाकी इस बारे में अधिक जानकारी आप टोल फ्री नंबर पर ले सकते हो 14447 जो कि शासन द्वारा जारी है।
योगी का रक्षाबंधन गिफ्ट
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए हमने आपको बताया ₹5 लाख तक का प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त बीमा उन्हें मिलेगा सभी आशा वर्कर्स और उनके परिवार वालों को भी मिलेगी इनकी सुविधा केवल आशा वर्कर ही नहीं उनके माता-पिता उनके बच्चे बच्ची भाई बहन सभी जन इसकी सुविधा के दायरे में आएंगे।
इसके अलावा आईसीयू सेवाओं को मजबूत करने की पहल भी योगी सरकार ने कर दी है वहीं बुजुर्गों को बड़ा तोहफा दिया है बनारस के अंदर 1 लाख लोगों को मिलेगी वृद्धावस्था पेंशन वो भी रक्षाबंधन से ठीक पहले यूपी के 75 जिलों में 5568 लोगों को बेजी गई वृद्धावस्था पेंशन आपको पता हो कि जो भी गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले हैं 60 साल से अधिक उम्र के दादा दादी हों को 2000 महीना पेंशन देती है योगी सरकार जो कि लाभार्थी के बैंक अकाउंट में हर तीसरे महीने सीधी जमा हो जाती है।
Sir mai Pawan Kumar s/o shiv darshan vill-balapur post doorbhash Nagar raebareli,Meri siksha o.t.tech, d.pharma,adca,ba,ma hai, samvida,tnm company 2015 se 2019, contact tha nikaal diya gaya.fir covid-19 ,2019 hi contact join Kiya July 2024 me nikal diya gaya hai,over age ho gaya hu,date of birth 19/10/1986 hai, samayojan ka upper se letter aya hai fir nikaal diya gaya hai,kaha jaoo,krapa karke uchit nishkarsh nikale aapki krapa hogi,samast COVID -19 karamchari
AAP High Court Me Reet Dayar Kare De 100 percent help milegi apko
70 saal ke bujurgo ko jo ayushmaan yojna ke antargat beema suraksha dene ka wada P M ne kiya tha uska kya hua
Kya outsourcing karmchari bhi court ja sakte hai