UP NEWS : उत्तर प्रदेश की सभी बड़ी खबरें और यूपी के मुख्य समाचार पर नजर डालते हैं सबसे पहले तो आपको बता दें बजट से जुड़े कुछ अपडेट आखिर बजट से यूपी को क्या मिला है आपको बताओ किसान भाइयों को लगभग सवा करोड़ किसानों को ₹5 लाख तक का लोन मिलेगा यानी कि केसीसी की लिमिट बढ़ा दी है 3 लाख से ₹5 लाख कर दी है इसके अलावा लेदर इंडस्ट्री को भी मिलेगा बूस्ट 25 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार वहीं ग्रामीण शिक्षा को मिलेगा डिजिटल बूस्ट और ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी का भी ऐलान हुआ है।

UP NEWS
आपको बता दें देश की संपूर्ण कर व्यवस्था में सुधार की है जरूरत आम बजट से मायावती हुई नाराज और बोली कि गरीब और किसानों की यहां पर अनदेखी हुई है यूपी को केंद्र के खजाने से मिले 3,92,000 करोड़ लगभग ₹4 लाख करोड़ के ये बजट जो है यूपी के हिस्से में आया है वहीं अगले 5 सालों में 15 से 20 लाख लोगों को पीएम आवास योजना के तहत घर भी दिया जाएगा इतना ही नहीं यूपी में महंगी हो सकती हैं शराब योगी कैबिनेट दे सकती है दारू के शौकीनों को झटका।
सूत्रों के अनुसार आबकारी विभाग ने राजस्व बढ़ाने की के लिए तैयारियां कर दी है शुरू और खबर देखिए महाकुंभ में वसंत पंचमी के अमृत स्नान पर ऑपरेशन 11 से होगा क्राउड मैनेजमेंट योगी सरकार ने इसके लिए भी बनाया खास प्लान वन वे रूट पर शक्ति से होगा अमल ऑपरेशन 11 करेगा क्राउड मैनेजमेंट हर प्रमुख क्षेत्र पर रहेगी सुरक्षा व्यवस्था सखत और खबर देखिए महाकुंभ में गाड़ियों की एंट्री हुई बंद वीवीआईपी पास भी हुए रद्द रेलवे स्टेशनों पर आने जाने के रास्ते वनवे किए गए भगदड़ पर रील बनाने वालों पर एफआईआर दर्ज।
आपको बता दें 13 जनवरी से अब तक लगभग 34 करोड़ 50 लाख से ज्यादा यानी कि 34.5 करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं आज महाकुंभ का 21वां दिन है और खबर देखिए लखनऊ के अंदर पान में बनारस की खुशबू दिखाई दी तीन पीढ़ियों से चला रहे हैं पान की दुकान पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई भी आते थे यहां पर पान खाने जो कि केसरबाग में स्थित है और खबर है प्रयागराज से ही 35 साल की उम्र में अनाथ हुई रिश्तेदारों ने निकाला तो लंबी टा और हाथ में तलवार लेकर किन्नर महामंडलेश्वर बनकर बनाई खुद की पहचान फोटोज आप देख सकते हो तस्वीरों में नाम है इनका ईश्वरी नंद गिरी वहीं प्रयागराज से खबर देखें।
उत्तर प्रदेश बडी खबर
महाकुम्भ के अंदर तीन दिन मेले में पैदल ही हुई एंट्री मिलेगी जगह-जगह बैरिकेट्स लग चुके हैं संगम पहुंचने के लिए कम से कम आपको 10 से 12 किमी पैदल चलना होगा आपको बता द हैं, वसंत पंचमी से पहले प्रयागराज महाकुंभ मेले में ड्रोन वीडियो में नजार आप देखिए कि तीसरा अमृत स्नान आज होने वाला है 1 करोड़ से ज्यादा लोग संगम पहुंच चुके हैं।
वहीं खबर देखिए सोनभद्र में महाकुंभ जा रहे दरोगा पत्नी बेटे समय छह की गई जान कार से टक्कर के बाद ट्रेलर मकान में घुसा गाड़ी को काट कर निकाले गए साव और खबर देखिए अलीगढ़ में नकली जेके सीमेंट की फैक्ट्री पकड़ी गई कंपनी की लीगल टीम ने पुलिस के साथ मारा छापा संचालक लिया गया हिरासत में वहीं खबर देखिए लखनऊ में महाकुंभ के लिए उत्तराखंड से लखनऊ पहुंचा पहला जत्था 100 से ज्यादा श्रद्धालुओं का हुआ भव्य स्वागत निशुल्क बसों से प्रयागराज भेजा गया उन्हें और खबरें चंदौली पुलिस ने अवैध शराब की खेप को पकड़ा पांच तस्कर किए गिरफ्तार दो लग्जरी कार और एक ट्रक से 1900 लीटर शराब की जप्त।
वही खबर देखिए लखनऊ में नगर निगम ने सरोजनी नगर में चलाया बुलडोजर 1200 हेक्टेयर जमीन से हटाया कब्जा उसर और तालाब की जमीन पर किया अवैत कब्जा और खबरें लखनऊ में चाइनीज मांजे ने रोकी लखनऊ मेट्रो की रफ्तार बीच लाइन पर 15 मिनट तक फंसे रहे यात्री आठ स्टेशनों पर लोग रहे परेशान और खबर देखिए देवरिया में गलत एनेस्थीसिया देने से मरीज की गई जान देवरे अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान बिगड़ी हालत 10 मिनट बाद एम्स में हुई मौत इसके बाद परिजनों ने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गुलाम रसूल और उनके स्टाफ पर मुकदमा दर्ज करवाया।
वहीं खबर है सहारनपुर में तस्कर हुआ गिरफ्तार 62000 नसीली कैप्सूल और 6600 गोलियां मिली जिनकी कीमत लगभग ₹1 लाख बताई जा रही है और खबर देखिए मेनपुरी में सीसी रोड निर्माण में भी हुआ घोटाला 24 लाख की सड़क में घटिया सामग्री का हो रहा था यूज ग्रामीणों ने रुकवाया निर्माण और करी शिकायत खराब सड़क का किया विरोध।
महोबा में प्राचीन मंदिर में गड़ा धन निकालने की साजिश हुई नाकाम महोबा पुलिस ने दो तांत्रिक समेत आठ लोगों को किया गिरफ्तार हालांकि एक अभी भी चल रहा है फरार और खबर है गाजीपुर में पीएम आवास योजना में अपात्र का सर्वे हुआ तो होगी अब कार्रवाई डीएम ने दिए सख्त निर्देश 18,496 आवासन परिवारों का सर्वे हुआ पूरा और खबर देखिए कन्नौज में एक ही मंडप में चार-चार जोड़ों के लिए फेरे पंडितों ने बताया कि हर जोड़े का अलग मंडप जरूरी है मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में हुई लापरवाही और खबर देखिए सुल्तानपुर में सात पुलों के पुराने सामान की हुई चोरी सरकारी पुलों की तोड़फोड़ में हुआ बड़ा घोटाला अधिकारी ठेकेदार मिलकर कर रहे हैं खेल वहीं खबर देखिए लखनऊ में एक महीने में 40,000 नए टीबी के मरीज आए सामने लखनऊ में 1818 मरीज आए सामने।