Petrol Pump Closed : देशभर मे प्रत्येक राज्यो मे पेट्रोल पंप वालो की संख्या काफी ज्यादा है, ऐसे मे अगर एक दिन पेट्रोल न मिले तो देशभर मे हाहाकार मच जाए और बहुत बडी खतरे की घंटी बज जाए क्योकी बिना पेट्रोल डीजल के न वाहन आ जा पाएगे और आवागमन प्रभावित होगा ही होगा साथ ही साथ अन्य बडी उलझने भी सामने आ जाएगी ऐसे मे अभी खबर आ रही है, की कुछ राज्यो मे पेट्रोल पम्प मालिक पेट्रोल नही बेचेंगे आइए जानते है, इस बडी खबर के बारे मे विस्तार सें।
Petrol Pump Closed
लुधियाना के पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने कहा कि रविवार को सुबह 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक पेट्रोल पंप बंद रखने का फैसला किया था। जिसमे सबसे बडी वजह थी की प्रत्येक लीटर की सेल मे खर्चे मे बढोत्तरी देखने को मिल रही है, जिसके चलते पम्प डीलर्स का कमीशन सरकार नही बढा रही है, जिसके बजह से पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन ने एक दिन पेट्रोल पंप बंद रखने का ऐलान किया था। लेकिन अब एक अन्य राज्यो मे पेट्रोल पम्प बंद रहने वाले है।
Petrol Pump No Fuel
2 सितंबर को पूरे प्रदेश में ईंधन की किल्लत हो सकती है। क्योकी झारखंड में कुल 1600 से अधिक पेट्रोल पंप संचालित है। झारखंड के पेट्रोलियम डीलरों का कहना है कि बिहार की तर्ज पर वैट रिटर्न की अनिवार्यता खत्म करें। इस दिन पेट्रोल डीलर और पंपकर्मी काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन भी करेंगे। पंप को बंद करने के पीछे की बडी वजह है, की बढते पंप चालक के खर्च के बाद मिलने वाला कमीशन बहुत कम रहता है, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है। आगामी दो सितंबर को गुमला जिला का सभी पेट्रोल पंप बंद रखने की चेतावनी राज्य सरकार को दी है।