RAILWAY NTPC Vacancy : रेलवे भर्ती बोर्ड ने रेलवे की तैयारी करने वालो के लिए बडी खुशखबरी जारी कर दी है, ऐसे मे बडी संख्या मे रेलवे द्वारा बडे स्तर पर पदो पर भर्ती के लिए नाटिफिकेशन जारी किया है, 11 हजार से अधिक पदो पर भर्तीया आ गई है, रेलवे की नान टेक्निकल कैटेगरी के तहत भर्तिया आयोजित है, आवेदन प्रक्रिया भी इसी महीने से शुरु हो रही है। आइए जानते है, विस्तार से उपलब्ध रेलवे की इस भर्ती के बारे मे।
Railway NTPC Vacancy
रेलवे द्वारा जारी एनटीपीसी भर्ती की बात करें तो 8113 पदो पर नान टेक्निकल ग्रेजुएशन लेवल के लिए भर्ती जारी की गई है, तथा ग्रेजुएट लेवल के लिए 3445 पद भरे जाएगा। इस भर्ती के तहत रेलवे में कुल 11,558 रिक्त पदों को भरा जाएगा. उम्मीदवार आरआरबी वेबसाइटों और रेलवे भर्ती नियंत्रण बोर्ड आरआरसीबी rrcb.gov.in पर CEN 05/2024 और CEN 06/2024 के विस्तृत नोटिफिकेशन को देख सकते हैं। सिर्फ साढ़े 11 हजार रिक्तियों से छात्रों में निराशा है। 2019 में 35000 से ज्यादा भर्तियां निकली थीं। रिक्तियों में स्टेशन मास्टर, गुड्स ट्रेन मैनेजर, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट व ट्रेन क्लर्क जैस पद शामिल हैं।
रेलवे एनटीपीसी भर्ती अन्य जानकारी
ग्रेजुएट स्कर के पद: 8113 पद
- मुख्य वाणिज्यिक सह टिकट पर्यवेक्षक: 1736 पद
- स्टेशन मास्टर: 994 पद
- मालगाड़ी प्रबंधक: 3144 पद
- जूनियर अकाउंट असिस्टेंट सह टाइपिस्ट: 1507 पद
- वरिष्ठ क्लर्क सह टाइपिस्ट: 732 पद
अंडरग्रेजुएट स्तर के पद: 3445 पद
- वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क: 2022 पद
- लेखा क्लर्क सह टाइपिस्ट: 361 पद
- जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट: 990 पद
- ट्रेन क्लर्क: 72 पद
आवेदन शुल्क : जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है, वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, भूतपूर्व सैनिक, महिला, दिव्यांग, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईबीसी) के उम्मीदवारों को 250 रुपये देना होगा।
आयु सीमा : कोरोना महामारी के चलते अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में तीन साल आयु सीमा की छूट मिलेगी। आयु की गणना 01 जनवरी 2025 से की जाएगी।
Railway Vacancy की आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले, रेलवे क्लर्क भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर “अप्लाई ऑनलाइन” पर क्लिक करें।
- पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरें।
- आवेदन फॉर्म में आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- फॉर्म को फाइनल सबमिट करें और आवेदन का प्रिंटआउट निकाल लें।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन: डाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन: यहां से करें
Golu kumar