Gmail Account Close : फोन चलाते है, जानलो बंद हो जाएगा Gmail तुरन्त एक्टिव करें Google का ऐलान

5 हजार लोग जुड चुके हैClick Here

Gmail Account Delete : गुगल करेंगा अब करोडो जीमेल को बंद क्योकी गुगल की तरफ से यह बहुत ही बडा अपडेट विश्वभर के लोगो के लिए जारी किया गया है, इसके पीछे की मुख्य वजह है, की गुगल अपने स्पेस को खाली करना चाहती है, जिसके अन्तर्गत करोडो की संख्या मे ऐसे जीमेल है, जिनका कई वर्षो से लोग इस्तेमाल नही करते है, तो उनके लिए यह बडी खबर हो सकती है, क्योकी अधिकतर लोग जीमेल तो बना लेते है, पर किसी कारणवश या तो उनकी जानकारी भूल जाते है, या एक्सेस नही कर पाते है, तो गुगल अब पुराने जीमेल आईडी को बंद करने वाली है।

GMAIL DELET SOON
GMAIL DELET SOON

Google Stop Old Gmail Account

गुगल द्वारा आज 20 सितम्बर को पुराने करोडो जीमेल को बंद करने की योजना मे है, ऐसे मे यही नही अगर आपके भी घर मे कोई पुराना एंड्रायड फोन होगा जिसका जीमेल आपने आजतक ऐक्सेस नही किया होगा तो वह जल्द ही बंद होने वाला है, जिसके लिए आपको उसे खोलकर किसी को मेल भेजदे या पडे हुए मेल को पढकर एक्टिव शो कराए अन्यथा आपका जीमेल भी बंद पडे जीमेल की लिस्ट मे आ जाएगा। यह इसलिए किया जा रहा है, क्योकी अनयूज्ड अकाउंट्स का हैकर्स भी फायदा उठा सकते हैं। अनयूज्ड अकाउंट्स के बंद होते ही गूगल के सर्वर का स्पेस खाली हो जाएगा, जिसका फायदा नए यूजर्स को मिलेगा।

  • जो 2 साल या इससे ज्यादा समय से यूज नहीं हुए हैं। केवल वही जीमेल बंद होगे।
  • उसमें पर्सनल जीमेल और गूगल फोटो अकाउंट शामिल है। गूगल का नया नियम स्कूलों और कारोबारी अकाउंट पर लागू नहीं होगा।

Gmail अकाउंट डिलीट होने से कैसे बजाए

अगर आपका जीमेल खाता काफी लम्बे समय से एक्टिव नही होते गुगल इसे आज बंद कर सकता है। अपना खाता को एक्टिव दिखाने के लिए नीचे कुछ स्टेप्स है, जिसे आपको ध्यान देना चाहिए क्योकी इसकी मदद से आपकी पुरानी फोटो, मेल व अन्य जरुरी जानकारी सुरक्षित रहेगी।

  • अपने पुराने जीमेल खाते को खोले और किसी अन्य को मेल भेजकर अपना खाता एक्टिव रखे।
  • गुगल की सर्विसेज जैसे फोटो, गुगल ड्राइव को उपयोग करके कुछ डाउनलोड या लाइक या शेयर करते जिससे आपका खाता एक्टिव शो होने लगेगा।
  • Youtube मे विडियो देखकर अपना एक्टिवेट रख सकते है।
  • गुगल पर सर्च करके भी आप अपना खाता एक्टिव रख सकते है।
5 हजार लोग जुड चुके हैClick Here

नमस्ते मै आशुतोष मिश्र प्रयागराज उत्तर प्रदेश से हुँ, 7 साल से मै पत्रकारिता के क्षेत्र मे कार्यरत हुँ, DainikBhaskar, Amarujala, SarkariHelp जैसी वेबसाईट के साथ कार्य कर चुका हुँ, हम प्रतिदिन नौकरी, भर्ती, ब्रेकिंग न्यूज, राज्य खबरो को आप तक पहुचाते है। हमारा लक्ष्य सही और उचित जानकारी प्रस्तुत करना।

Leave a Comment