E Sim Scam : सिम से लग रहा लाखों का चूना, अगला शिकार आप तो नहीं साइबर फ्रॉड के आए दिन नए-नए केस सामने आ रहे हैं जहां बहुत से लोगों की गाड़ी कमाई जिंदगी भर की कमाई तक लूटी जा रही है हाल ही में एक केस दिल्ली एनसीआर के नोएडा से सामने आया जहां एक महिला के साथ ₹20 लाख की ठगी हो गई इसके अलावा डिजिटल अरेस्ट करके भी लोगों को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है साइबर ठग आमतौर पर लोगों को लूटने के लिए अलग-अलग पत्रे तरकीबें का इस्तेमाल कर रहे हैं। और आज आपको साइबर ठगी के कुछ ऐसे ही स्कैम्स के बारे में बताएगे जो कि बहुत जरूरी है आपके लिए जानना आगाह करना।
E Sim Scam
ऑनलाइन ट्रेडिंग वाला स्कैम स्कैमर्स अलग-अलग ऐप दिखाते हैं आपको और उसमें अच्छे खासे रिटर्न दिखाते हैं, एडवर्टाइजमेंट के जरिए आपको लुभाया जाता है जब आप उस ऐप के जरिए आपको लगता है कि यहां पे अच्छा खासा रिटर्न मिल रहा है तो उस ऐप में जुड़ जाते हैं और ऐसे ही आपका बैंक अकाउंट हो जाता है खाली, दूसरा है ई स्कैम सिम स्कैम का शिकार हाल ही में नोएडा की एक महिला हुई जहां महिला को बड़ी ही चालाकी से उसके सिम कार्ड को हाईजैक कर लिया इसके बाद उसके बैंक खाते फिक्स डिपॉजिट और बैंक से लोन लेकर ₹20 लाख उड़ा लिए इसमें जालसाज खुद को मोबाइल कस्टमर बताते हैं और कहते हैं कि ऐप या वेबसाइट के जरिए 32 अंकों का ई आईडी दर्ज कीजिए जिससे आपका फिजिकल सिम ई सिम में बदल जाएगा और इसकी सलाह देते हैं। एक बार जब पीड़ित क्यूआर कोड भेजता है तो जालसाज फोन पर नियंत्रण कर लेते हैं उसको हाईजैक कर लेते हैं और मेन सिम इनवैलिड हो जाता है इस तरह से आपको लग जाता है लाखों का चूना।
अनोखे पार्सल स्कैम से बचे
पार्सल स्कैम इन दिनों काफी चर्चा में यहां कई लोगों को एक कॉल आती है जिसमें कहा जाता है कि आपके नाम से पार्सल है इसके बाद बताया जाता है कि आपका पार्सल विदेश जा रहा था जिसमें कुछ ड्रग्स पासपोर्ट या दूसरी डिटेल्स मिली है आपके खिलाफ केस दर्ज हुआ है इसके बाद एक दूसरा कॉल आता है जिसमें सामने वाला शख्स खुद को पुलिस वाला बताता है इसके बाद विक्टिम को डराया और धमकाया जाता है फिर उसे डिजिटल अरेस्ट किया जाता है।इसके बाद उसे मोटी रकम मांगी जाती है। और कुछ लोग डर की वजह से पैसे भी ट्रांसफर कर देते है।
साइबर फ्रॉड का एक अतरंगी तरीका उसमें ऑनलाइन प्लेटफार्म या मैसेजिंग ऐप के जरिए संपर्क किया जाता है इसके बाद वो विक्टिम को वीडियो लाइक करने का काम बताते हैं जिसके बदले ₹100 हर लाइक पर देने का वादा करते हैं यह रकम कम या ज्यादा भी हो सकती है शुरुआत में कई बार स्कैमर्स क्या करते हैं कि कुछ रुपए ट्रांसफर भी कर देते हैं और इस दौरान वह बैंक डिटेल्स और ओटीपी को एक्सेस कर लेते हैं, इसके बाद वो आपको लाखों रुपए का चुना लगा देते हैं।
AI स्कैम से बचे
एआई की मदद से स्कैम देखिए एआई की मदद से कई सॉफ्टवेयर या ऐप आवाज कॉपी करने की सुविधा देती है और इसे वॉइस क्लोनिंग कहते हैं साइबर स्कैमर्स इस तकनीक का इस्तेमाल करके आपको चूना लगा देते हैं वो कैसे तो इस तरह के केस में साइबर क्रिमिनल्स आपके परिचित की आवाज निकाल लेते हैं, उसको कॉपी कर लेते हैं उसको क्लोन कर लेते हैं और कुछ रुपए ट्रांसफर करने को कहते हैं और मांगते हैं या फिर किसी लिंक पर क्लिक करने को कहते हैं ऐसे स्कैम से सावधान रहने की बहुत जरूरत है क्योंकि अगर आपने उस लिंक पर क्लिक किया तो आपका बैंक अकाउंट खाता साफ हो जाता है।