Weather News Update : मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि बंगाल की खाड़ी में एक नया साइक्लोनिक लो प्रेशर बन रहा है जिसकी वजह से अक्टूबर के पहले दूसरे सप्ताह में आसमान से बरसेगी आफत, भारत के मौसम विभाग का कहना है, कि अक्टूबर के पहले और दूसरे हफ्ते मे बंगाल मे बारिश बढ सकती है, एक चक्रवात तूफान भी देखने को मिल सकते हैं अब ये तूफान बनने के बाद किन राज्यों की ओर आगे बढ़ता है मैं आपको बताता रहूंगा अपडेट फिलहाल देखिए कुछ अलग-अलग राज्यों के मानसून के हालात।
Weather News Update
उत्तर प्रदेश के 21 जिलों में बाढ़ से हालात गंभीर चल रहे हैं, बिहार में गंगा नदी उफान पर चल रही है 110 लोगों का रेस्क्यू भी किया गया मध्य प्रदेश समेत 19 राज्यों में आज भी बारिश का अलर्ट है, यूपी के 21 जिले तो ऐसे हैं जहां बाढ से हालात खराब है, आप यूपी के फर्रूखाबाद में भी उफान पर चल रही है गंगा नदी 50 गांवों में बाढ़ की गंभीर स्थितियां बनी हुई हैं जालौन की कॉलोनियों में 5 फीट पानी देखा जा रहा एटा में बर्बाद फसल देखकर एक किसान की जान भी चली गई।
इन राज्यो मे मानसून
मध्य प्रदेश का मानसून अपडेट है दमोह में बारिश हुई भोपाल नर्मदापुरम में बूंदा बारी देखी गई हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि मानसून विदाई से पहले एक बार फिर बरसेगा एमपी में भी राजस्थान में फिलहाल एक सप्ताह तक बारिश का अलर्ट नहीं है, लेकिन 27 से 3 अक्टूबर तक बरसात फिर से शुरू होने की संभावना है। इधर बिहार में भी देखिए दोस्तों कई नदियां उफान पर चल रही हैं और बिहार में भी यूपी की तरह कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात चल रहे हैं।
भागलपुर में तिलका मांजी यूनिवर्सिटी से 110 छात्राओं का रेस्क्यू किया गया पटना के नेशनल हाईवे 31 पर भी पानी आ गया है, हरियाणा में अब पांच दिन कमजोर रहेगा मानसून नमी वाली हवाओं से बिगड़ेगा आठ जिलों का मौसम और इधर पंजाब, चंडीगढ़ के भी तापमान में अब उछाल आ रहा सतलुज व्यास रावी नदियों पर बने बांध 25 से 50% खाली हुए हैं।
मानसून सीजन ने तोडे सभी रिकार्ड
हिमाचल प्रदेश में भी मानसून सीजन में तापमान ने अब सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं चार दिन शिमला में भी धूप खिलेगी और भी दोस्तों स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधियां आप आज 22 सितंबर को कुछ 6 राज्यों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। कुछ राज्य ऐसे हैं जहां हल्की-फुल्की बारिश होगी।