Maruti Dzire 2024 : मारुति की इस कार के बारे मे जितना कहा जाए कम है, क्योकी मारुति की स्विफ्ट के बाद स्विफ्ट डिजायर के चाहने वालो की संख्या मे भारत मे बहुत ज्यादा है, और अभी हाल ही मे इसका नया माडल कार का लूक भी लीक हो चुका है, जिसके फोटो मात्र से करोडो लोग दिवाने हो चुके है, की अब हमे यही कार लेनी है, क्योकी इस कार को आडी की तरह दिखाया गया है, जिसके कुछ फोटो के माध्यम से सेडान वाली कारो को कडी टक्कर देने वाली है। मारुति स्विफ्ट डिजायर को साल 2008 में पहली बार लॉन्च किया गया था। आइए जानते है, नए माडल के बारे मे कुछ जरुरी खबरे।
Maruti Dzire 2024
मारुति की इस कार को कई प्रकार बदलाव देखने को मिला है, 2008 के बाद से लगातार स्विफ्ट जितना इस कार की भी सेल बम्पर होती रहती है, ऐसे मे इसके नए माडल को कम्पनी ने अभी फिलहाल लान्च नही किया है, पर किसी कारणवश इस कार की एक फोटो लीक हो चुकी है, जिसके बाद लोगो इस कार को देखकर लालच भर गया है, क्योकी उपलब्ध कार को बहुत ही ज्यादा सेडान प्रीमियम दिखाई गई है। नई वाली मारुति डिजायर नए 1.2 लीटर, जेड-सीरीज इंजन और CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आएगी, कंपनी इस बीच पेट्रोल-CNG और हाइब्रिड कारों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी लाने की तैयारी कर रही है।
मारुति डिजायर 2024 तहलका मचाएगी
भारत में इस साल 2024 में ही इस कार को लॉन्च किया जाएगा, जो सब 4 मीटर सिडैन होगी, इसमें बड़ा सा ग्रिल, ग्लॉस ब्लैक और डार्क क्रोम फिनिशिंग, LED DRL के साथ हेडलैम्प्स, नए स्टाइल का बंपर दिया जा सकता है, सबसे जरुरी बिन्दु है, की इस कार की फोटो मे सनरुफ भी दिखाई दे रही है, जिससे आपको इस कार मे सनरुफ भी देखने को मिल सकती है। जिसके साथ सभी कुछ जरुरी टेक्नोलाजी अन्य कारो की तुलना मे रहेगी। इसका पावर आउटपुट 82bhp/108Nm होगा. दूसरा हाइब्रिड इंजन होगा, जिसके साथ 24.5 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल सकता है। इस कार को 8 लाख से लेकर 12 लाख तक मे मार्केट मे कई वेरियंट मे मिलने वाली है। 6 से 7 रंगो मे इस कार को लान्च किया जाएगा।