SBI Car Loan : भारतीय स्टेट बैंक मे लोन के लिए अप्लाई करने वालो के लिए यह बहुत ही बडी खबर हो सकती है, क्योकी अधिकतर लोगो को लोन की तो जरुरत होती है, पर ज्यादातर लोगो को इस नई प्रक्रिया और लोन लेते वक्त लगने वाले सभी प्रकार के दस्तावेज के साथ साथ अन्य किन किन चीजो की जरुरत होती है, इस बारे मे जानकारी नीचे प्रस्तुत करेगे तथा 10, 20 लाख तक के कार लोन पाने के लिए कितने महीने की EMI बनेगी इस बारे मे पूरी जानकारी विस्तार से नीचे बताया गया है।
SBI CAR LOAN
भारतीय स्टेट बैंक की मदद से अगर आप कार लोन लेते है, तो आपके लिए बहुत ही कम ब्याज दरो पर कारे पा सकते है, क्योकी अधिकतर जितनी भी कार कम्पनिया होती है, सभी मे कार लोन के लिए अलग से फाइनेन्स कम्पनी से लिंकअप होता है, अधिकतर लोगो कम्पनी के अन्तर्गत ही पार्टनर फाइनेंस से लोन लेकर लोग कार खरीदते है, ऐसे मे बहुत से बिन्दुओ पर अन्त मे लोगो को अधिक ब्याज, मन मर्जी लोन न बंद कर पाना, ईएमआई सुविधा मे देरी व अन्य कुछ समस्याए होती रहती है, पर बैंक द्वारा मिलने वाले लोन की मदद से अगर आप कार खरीदते है, तो आपको बहुत ही ज्याद लाभ भी मिल सकता है।
SBI Bank Loan मे कितना ब्याज
SBI द्वारा कार लोन पर ब्याज की दरें 8.75 फीसदी से 9.80 प्रतिशत सालाना तक जाती हैं, वैसे अगर आप Yono SBI का प्रयोग करते है, तो आपको एप्लिकेशन के अन्दर कार लोन आफर्स जरुर दिख जाएगे जिसकी मदद से आपके CIVIL Score के अनुसार और लेनदेन के अनुसार बडी आसानी से आपको मिलने वाले लोन और लगने वाले ब्याज दरो की जानकारी तुरन्त दिख जाएगी। अगर आपका क्रेडिट स्कोर 800 या उससे ज्यादा है तो 3 से 5 साल की अवधि वाले कार लोन पर ब्याज की दर 8.85% होगी, अगर आपका क्रेडिट स्कोर 775-779 के बीच है तो कार लोन पर इंटरेस्ट रेट 9% होगा।
SBI Bank से 10 लाख का कार लोन
यदि आप मान लीजिए कोई कार जो 14 से 20 लाख तक मे आती है, और आपने उसमे से बाकी का पैसा दे दिया है, केवल 10 लाख रुपये पर लोन चाहिए तो आपको कुछ जरुरी बिन्दुओ पर ध्यान देना होगा जिसमे आपको 10 लाख रुपये के लिए 5 साल का कार लोन लेना चाहते है, तो आपको 20,686 रुपये प्रती महीने की EMI की सुविधा मिलेगी जिसमे लगने वाले ब्याज दर की बात करे तो 8.85 प्रतिशत के हिसाब से लगेगा। आपको 10 लाख के लोन के लिए 5 साल मे कुल मिलाकर 12,41138 रुपये चुकाने होगे जिसमे 10 लाख पर लगने वाला 5 सालो का ब्याज 2 लाख 41 हजार रुपये होता है। अधिक जानकारी के लिए आपक EMI कैलकुलेटर का प्रयोग करके आकडा निकाल सकते है।