RBI की मोनेटरी पॉलिसी कमिटी ने लगातार दसवीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया आरबीआई ने अमेरिका के केंद्रीय बैंक की राह पर नहीं चलने का फैसला किया एमपीसी ने अक्टूबर की बैठक के दौरान रेपो रेट में कोई कटौती का फैसला नहीं किया है, जिसका मतलब है कि ब्याज दरें 6.5 फीसदी पर बनी रहेंगी लेकिन एमपीसी ने एक और बड़ा फैसला लिया है और वह है आपके यूपीआई पेमेंट से जुड़ा हुआ क्या है वह फैसला चलिए आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं।
UPI Payment Alert
भारत मे बढ रहे साइबर फ्रांड की एक्टिविटी तेजी से बढ रही है, जिसके अन्तर्गत 142 लोग प्रतिदिन दिल्ली मे ठगी का शिकार हो रहे है, आनलाइन लेनदेन को देखते हुए आरबीआई बहुत से सुरक्षा तरीके बता रही है, पर थोडी सी चूक और बैंक खाता खाली, दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया की 14.04 अरब यूपीआई ट्रांजैक्शन हुई है, चुकी आनलाइन लेनदेन अब बढ गया है, ऐसे मे लोगो के इसके इस्तेमाल मे सावधानी और सतर्कता रखनी होगी।
UPI New Update
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने यूपीआई को लेकर एक बड़ा ऐलान किया और सभी यूपीआई लाइट यूजर्स को एक बड़ी राहत दे दी यूपीआई के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए आरबीआई गवर्नर ने यूपीआई लाइट से पेमेंट की लिमिट बढ़ा दी है बैठक में यूपीआई लाइट वॉलेट की लिमिट ₹5000 कर दिया गया है यानी अब आप यूपीआई लाइट वॉलेट से 5000 तक के पेमेंट कर सकते हैं।
NPCI ने डेवलप किया 123PAY
NPCI ने अभी हाल ही मे एक अलग प्रकार का फीचर्स एक्टिवेट किया है, जिसका नाम 123पे रखा गया है, इसे डिजिटल लेनदेन के लिए किया जा सकता है, इसका प्रयोग स्कैन एंड पे को छोडकर आप बटन वाले फोन के इस्तेमाल से लेनदेन कर सकेगे. इसके लिए आप चैट या मैसेज की प्रक्रिया के आधार पर लेनदेन कर सकते है।