JIO Diwali Offer : जिओ कम्पनी के मालिक मुकेश अंबानी जी ने एक बडा ऐलान किया है, क्योकी फेस्टिवल सीजन है और देश की हर छोटी-बड़ी कंपनी त्योहारी सीजन के बीच अपने ग्राहकों के लिए नए-नए ऑफर्स लाती रहती है हर बार की तरह इस बार भी JIO धमाका ऑफर पेश किया है, जो ना सिर्फ उसके एसिस्टिंग यूजर्स के लिए होगा बल्कि इससे कंपनी अपने खाते में नए यूजर्स भी जोड़ने की कोशिश करेगी इस बार दिग्गज टेलीकॉम कंपनी धमाकेदार ऑफर पेश किया है उसके तहत यूजर्स को एक साल के लिए फ्री इंटरनेट की सुविधा मिल जाएगी आइए जानते हैं कि JIO धमाका ऑफर में क्या कुछ खास है।
JIO Diwali Offer
JIO धमाका ऑफर के तहत ग्राहकों को JIO एयर फाइबर का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलने वाला है इसके तहत यूजर्स को हाई स्पीड डाटा कनेक्शन मिलेगा और वायरलेस ब्रॉडबैंड सर्विस में सिर्फ इंटरनेट की सुविधा नहीं बल्कि ओटीटी एप्स का सब्सक्रिप्शन भी बिल्कुल फ्री मिलेगा जो टीवी एक्स के साथ होगा लेकिन अब बड़ा सवाल यह है कि यह ऑफर किन यूजर्स के लिए है मतलब इस ऑफर का बेनिफिट किसको मिल सकेगा तो चलिए आपको यह भी बता देते हैं JIO धमाका ऑफर के तहत एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन बेनिफिट।
JIO धमाका ऑफर के तहत कंपनी का कहना है कि वह ग्राहक जो ₹2000 या उससे अधिक की खरीदारी करेंगे उनके लिए यह ऑफर वैलिड होगा JIO प्लान भी लेकर आया है जो उठा सकेंगे अब मुफ्त में मिलने वाला है कुछ ओटीटी चैनल का भी सब्सक्रिप्शन वह कौन से हैं, चलिए जान लीजिए तो JIO सिनेमा Amazon का सब्सक्रिप्शन भी बिल्कुल फ्री मिलेगा ऑफर के तहत आपको एयर फाइबर मुफ्त में दिया जा रहा है जिसके लिए आपको किसी तरह की कीमत भी नहीं चुकानी होगी नया कनेक्शन या एयर फाइबर रिचार्ज कराने पर कस्टमर्स को कंपनी हर महीने 12 कूपन देगी जो एयर फाइबर प्लान को एक्टिव करेंगे यह कूपन नवंबर 2024 से अक्टूबर 2025 तक वैलिड रहने वाले हैं।
JIO का धमाका डील चर्चा मे
इन कूपंस को हासिल करने के लिए आपको Reliance Store, reliancejewels या JIO रिचार्ज प्लान मे खरीददारी करनी होगी मुकेश अंबानी की दिवाली धमाका डील की खूब चर्चा हो रही है। Diwali Dhamaka Offer के साथ अगर आप फाइबर लगवाते है, तो आपको केवल 21,00 रुपये का रिचार्ज करने होगा जिसमे आपको 3 महीने फ्री मे सबकुछ मिलने वाला है, साथ ही साथ इसके बाद 700 रुपये प्रति महीने का शुल्क लगेगा, लेकिन इसके बदले मे आपको बहुत कुछ मिलेगा। यानी कि उनके लिए WiFi लगवाना और भी सस्ता हो जाएगा और खास OTT बेनिफिट्स तो मिलेंगे ही। सब्सक्राइबर्स 100Mbps या 30Mbps इंटरनेट स्पीड वाले प्लान्स से रीचार्ज कर सकते हैं।