Mobile User Alert : अगर आप ए स्मार्टफोन यूजर हैं तो यह खबर आपके लिए है, क्योकी अभी हाल ही मे पुराने स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या करोडो मे है, ऐसे मे अभी भी अधिकतर लोगो के पास पुराने स्मार्टफोन होने की वजह से उनके साफ्टवेयर अपडेट नही है, जिसके मोबाइल फोन को हैकर्स द्वारा हैक करके बैंक खाता सहित पूरी जानकारी को चुरा सकता है, अभी हाल ही मे सुरक्षा एडवाइजरी के मुताबिक इसके अंदर यह सिक्योरिटी खामियां साइबर अटैकर्स को सिस्टम पर अपनी मर्जी से कोट डालने की परमिशन दे सकती हैं इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने इन खामियों को गंभीरता से लिया है और इसका समाधान भी दिया है तो क्या यह चेतावनी और कौन-कौन से एंड्राइड वर्जन के स्मार्टफोन में इसका खतरा है इससे किस तरह के नुकसान हो सकते हैं इसका समाधान क्या है, आपको पूरी डिटेल से बताने जा रहे हैं।
Mobile User Alert
रिपोर्ट्स के मुताबिक ए वर्जन 12,12L, 13, 14 और 15 पर चलने वाले एंड्राइड स्मार्टफोन को इन सिक्योरिटीज खामी से ज्यादा खतरा है अगर आपका लैपटॉप या कंप्यूटर इस वर्जन पर चल रहा है तो डिवाइस को एंड्रायड के अंदर पाई जाने वाली खामी से दिक्कत है। एडवाइजरी के मुताबिक की खामियों की वजह से समस्या आई है इन खामियों की वजह से डाटा चोरी निजी जानकारियां और पैसों का फ्रॉड हो सकता है।
सिक्योरिटी का बडा खतरा
सीआरटी इन ने ऐसे डिवाइसेज अपडेट करने की सलाह दी है साथ ही सिक्योरिटीज के लिए सॉफ्टवेयर डालने की भी सलाह दी है बात करें ए वर्जन 12 ,12L,13, 14 और 15 पर चलने वाले स्मार्टफोन की तो रिपोर्ट के मुताबिक जो स्मार्टफोन साल 2021 से 2022 में लॉन्च हुए हैं, वो android12 और 12L वर्जन वाले हैं, जिसमे बहुत सी कम्पनीयो के स्मार्टफोन OPPO, MI, GOOGLE, SAMSUNG, आदि कम्पनियो के स्मार्टफोन मे है। एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम मिली इन खामियों को आप नजरअंदाज ना करें इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने यूजर्स को सलाह दी है कि वह अपनी डिवाइस को हमेशा अपडेट रखें।