आज 1 नवंबर से क्या सस्ता, क्या महंगा हुआ आज नवंबर से ही काफी चीजें सस्ती और काफी चीजें महंगी हुई है एक तो 1 नवंबर की सुबह-सुबह बड़ा झटका लगा एलपीजी के सिलेंडर महंगा हो गया अब इसके नए रेट क्या है यह तो जानेंगे ही इसके अलावा भी दोस्तों जेट फ्यूल भी महंगा हो चुका है तो इस वजह से आपका हवाई सफर करना भी महंगा पड़ेगा दिवाली पर आम लोगों को बड़ा झटका लगा ₹62 तक मांगा हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर अब कमर्शियल और घरेलू गैस सिलेंडर के नए दाम क्या है ये आगे जानेंगे इससे पहले कुछ और अपडेट देखिए आप आज 1 नवंबर से कई राज्यों के कई शहरों में पेट्रोल डीजल भी महंगा हुआ है।
November Price Change
दिल्ली से लेकर बिहार पटना तक रेट बढ़े हैं दोस्तों आज भारत में सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाले शहर पोर्ट ब्लेयर में भी पेट्रोल 82.42 से बढ़कर 82.64 प्रति लीटर तक पहुंच गया है जबकि यहां डीजल भी 78.01 से 78.05 तक पहुंच चुका है तो ये काफी बढ़ोतरी देखने को मिली आज 1 नवंबर को पेट्रोल डीजल के दाम में वैसे तो अभी हाल ही में सरकार ने जो डीलर्स का कमीशन बढ़ाया था उसके बाद कई राज्यों ने पेट्रोल डीजल के भाव में कटौती की थी लेकिन उसके बाद आज फिर से बढ़ोतरी देखने को मिली बिहार में भी पेट्रोल 44 पैसे और डीजल 41 पैसे महंग हुआ है।
आपको सोना चांदी के रेट भी बता देता हूं कि आज 1 नवंबर को कितना महंगा या कितना सस्ता हुआ सोना चांदी तो दोस्तों अभी दिवाली के त्यौहार का मौका चल रहा है और इस मौके पर एक राहत भरी खबर यह आई है कि सोना मामूली गिरावट में देखा गया ₹24 की और अभी सोने का भाव 79557 प्रति 10 ग्राम चल रहा है जबकि चांदी में अच्छी खासी गिरावट दर्ज हुई चांदी ₹1370 सस्ती होकर अभी 96670 प्रति किलो बिक रही है ठीक है तो ये गोल्ड एंड सिल्वर का प्राइस।
नवम्बर से क्या सस्ता क्या मँहगा
सस्ता महंगा को लेकर एक खबर है कि प्राइवेट हॉस्पिटल में अब नहीं देनी पड़ेगी महंगी फीस क्योंकि 15 नवंबर से ही उत्तर प्रदेश के इन सभी 25 पीएचसी पर अब नॉर्मल डिलीवरी होगी यूपी सरकार की तरफ से गर्भवती माताओं बहनों के लिए यह नई पहल शुरू की जा रही है प्रत्येक पीएचसी पर एएनएम और स्टाफ नर्स की तैनाती की जाएगी यूपी बदायूं से ही नवंबर से लोगों को ये सुविधा मिलने जा रही है।
वहीं खबर है कि राजस्थान में अगर आप रहते हैं तो आपका बिजली बिल महंगा हो सकता है जल्दी क्योंकि राजस्थान में अभी भी सरकार के पास सस्ती बिजली के इंतजाम नहीं है और इसलिए अब ₹16 यूनिट बिजली उत्पादन की तैयारी कर रही है राजस्थान सरकार धौलपुर कंबाइन साइकिल पावर प्लांट से बिजली उत्पादन और महंगा होगा तो इसका असर आपके बिजली बिल पर भी देखने को मिल सकता है।
अभी फेस्टिव सीजन में यूपीआई से लेनदेन का एक नया रिकॉर्ड बना टोटल 1658 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए हैं जिनसे 2350 लाख करोड़ रपए ट्रांसफर किए गए अभी त्योहारी माहौल के बीच जबकि पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले देखा जाए दोस्तों तो यूपीआई ट्रांजैक्शन की संख्या में 45 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी दर्ज हुई है।
नवम्बर से राशन वालो बडा बदलाव
चलिए राशन कार्ड को लेकर भी एक नया नियम है सरकारी राशन के नियमों में बड़ा बदलाव हुआ 1 नवंबर से नए नियम लागू होंगे दरअसल राशन कार्ड धारकों को गेहूं और चावल का कोटा अब समान मिलेगा इसके अलावा भी अंत्योदय कार्ड धारकों के लिए भी खाद्यान की मात्रा में परिवर्तन यानी कि बदलाव किया गया है और सभी राशन कार्ड धारकों को ई केवाईसी कराने की सलाह भी दी है।
सरकार ने अब समान कोटा प्रणाली सिस्टम लागू होगा यानी कि गेहूं और चावल की नई मात्रा मिलेगी और बराबर बराबर मिलेगी प्रति यूनिट 3 किलो चावल और 2 किलो गेहूं के बजाय ढाई ढाई किलो दोनों अनाज मिलेंगे इसके अलावा भी अंत्योदय कार्ड धारकों के लिए 35 किलो खाद्यान का कोटा भी बदल चुका है अंत्योदय कार्ड पर अब 18 किलो चावल और 17 किलो गेहूं मिलेगा और ये केवाईसी जरूर करवा ले।