UP NEWS : उत्तर प्रदेश की सभी बड़ी खबरें और यूपी के मुख्य समाचार पर नजर डालते हैं, लखनऊ के अंदर ब्राह्मण महाकुंभ की तैयारियां हुई तेज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में दिसंबर महीने में आयोजित होगा कार्यक्रम वहीं खबर है, चंदौली एसपी ने दो थाना प्रभारियों को हटाया राजेश सिंह सदर और बिंदेश्वर पांडे बबुरी थाना अध्यक्ष के पद पर मिली उन्हें तैनाती और खबर देखिए बिजनौर में भी दो इंस्पेक्टर और एक सब इंस्पेक्टर का कार्यक्षेत्र बदला बिजनौर में एसपी ने की कार्रवाई बेहतर कानून व्यवस्था को लेकर किया बदलाव वहीं खबर है गाजीपुर में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन मॉडल निर्माण में छात्र-छात्राओं ने अपने प्रतिभा का किया प्रदर्शन और इसी बीच खबर है लखनऊ केंद्र जस्टिस समीम का कहना है कि सहयोग से आगे बढ़ता है समाज जरूरतमंद की सहायता करना सबकी जिम्मेदारियां।
UP NEWS
ईदगाह में लगा मुफ्त मेडिकल कैंप वहीं खबर है जौनपुर में 528 वाहनों का हुआ चालान यातायात महीना शुरू होते ही पुलिस हुई एक्टिव एसपी के निर्देश पर चला चेकिंग अभियान। लखनऊ के अंदर आम आदमी पार्टी यूपी में बनाएगी 50 लाख सदस्य सांसद संजय सिंह लखनऊ से करेंगे अभियान की शुरुआत केंद्र राज्य सरकार की बताएंगे अब खामियां। वहीं खबर है कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी का चेकिंग अभियान चला ट्रेनों के भीतर और प्लेटफार्म पर यात्रियों के सामान चेक किए गए और खबर है गोरखपुर के अंदर डीडीयू में बनेगा हाईटेक सेंट्रल इंस्ट्रूमेंटेशन सेंटर 81 लाख की लागत से होगा इसका निर्माण जिससे कि रिसर्च से लेकर इनोवेशन को मिलेगा एक नया प्लेटफार्म।
वहीं खबर है गाजीपुर के अंदर बकायदार और बिजली चोरों पर विभाग कसेगा शिकंजा कटेगा उनका कनेक्शन 452 करोड़ के बकायदा 41000 उपभोक्ताओं ने कभी जमा नहीं किया बिजली का बिल और खबर देखिए आगरा में 20 जगह ऐसी हैं जहां चार दिन से नहीं उठा कूड़ा आगरा में दिवाली से चरमराई कूड़ा उठाने की व्यवस्था गंदगी बढ़ने से लोग हुए परेशान इसी बीच खबर है आजमगढ़ में 20 लाख के 102 मोबाइल हुए बरामद फरवरी से अब तक ढ़ाई करोड़ से अधिक के 920 मोबाइल हुए जब्द।
उत्तर प्रदेश आज की बडी खबरे
वहीं खबर है श्रावस्ती में यातायात महीने में पुलिस हुई सक्त 303 वाहनों का किया ई चालान 4 लाख से ज्यादा वसूला जुर्माना। गाजियाबाद उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने की बैठक जल्द हो सकता है सीएम योगी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का दौरा यहां पर वहीं खबर है अमरोहा में एनए 9 के ब्रिज घाट पुल पर खराब हुआ ट्रक दिल्ली हाईवे पर 4 किमी तक थमे वाहनों के पहिए और लगा भीषण जाम साथ ही खबर है अलीगढ़ के रूबी बार में देर रात हंगामा और मारपीट हुई पुलिस के सामने भी हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा स्टाफ मैनेजर पर अभद्रता और मारपीट के लगे आरोप इसी बीच कानपुर से खबर देखिए 200 से ज्यादा कछुओं की हुई मौत तालाब में उतरा हुए नजर आए ग्रामीणों ने बुलाई पुलिस और वन विभाग की टीम हो सकता है तालाब में कुछ जहरिला केमिकल डाला हो इसी के चलते गई कच्छु की जान हालांकि हकीकत जांच के बाद ही पता चल पाएगी अब कक्षों का किया जा रहा है पोस्टमार्टम।
प्रयागराज महाकुंभ हाथ में भाला और त्रिशुल लिए माथे पर बम्बू घोड़े की सवारी गाड़ी पर ढोल नगाड़े संतों ने किया प्रयागराज में प्रवेश महाकुंभ की तैयारियों से पहले साधु संत आना शुरू हो चुके हैं और खबर देखिए महाकुंभ में पानी के अंदर चलेगा ड्रोन बिजली गई तो भी नहीं होगा अंधेरा सुरक्षा में 37000 जवान हर समय रहेंगे तैनात। महाकुंभ के लिए प्रयागराज आएंगे संत सनातन की अलग जगह ने को आज से ही नगर प्रवेश करेगा जूना अखाड़ा।