Weather News Today : मौसम विभाग कि तरफ से 12, 13, 14 जनवरी को अगले 3 दिन इन राज्यों में भारी बारिश, ओला वृष्टि की चेतावनी को जारी कर दिया गया है, जिसके चलते अगले 24 से 48 घंटों के अंदर बदलेगा मौसम देश के 11 राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में गना कोहरा छाया रहेगा और तेज बारिश होने वाली है देश के 17 राज्यों में गने कोहरे की चेतावनी दिल्ली में कल भी 120 फ्लाइट लेट रही और आज भी दोस्तों गने कोरे की वजह से दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 133 ट्रेनें लेट हुई हैं जम्मूकश्मीर में तो तापमान -10 डिग्री तक पहुंच चुका है।
मध्य प्रदेश में भी पारा कई डिग्री तक पहुंचा जम्मू में तो आप देख सकते हैं पानी की झलों के ऊपर भी बर्फ की परतें जमने लग गई है, राजस्थान के भी 15 जिलों में बारिश की चेतावनी है आइए दोस्तों एक-एक करके देश भर के सभी राज्यों के मानसून अपडेट्स देख लेते हैं फटाफट से अच्छा इससे पहले मैं आपको एक वैज्ञानिक रिपोर्ट बताता हूं आज सुबह ही मैंने आपको डीएलएस न्यूज़ पर बताई थी ये रिपोर्ट कि पृथ्वी के लिए बीता साल 2024 सबसे गर्म साल रहा मतलब दुनिया में अब तक के सालों में सबसे गर्म ज्यादा गर्म साल रहा 2024 जिसमें 1 डिग्री तक तापमान बढ़ गया पूरी पृथ्वी का औसत तापमान मतलब एवरेज टेंपरेचर में इतनी बढ़ोतरी हुई है और बीते साल में जनवरी से लेकर जून महीने तक तो हर महीने तापमान ने नए रिकॉर्ड बनाए।
Weather News Today
समझ रहे हो अब ये जो इतनी बड़ी तापमान में बढ़ोतरी हो रही है इसके पीछे जलवायु परिवर्तन वैज्ञानिकों का जो कारण बताया जा रहा क्लाइमेट चेंज जलवायु परिवर्तन की वजह से पृथ्वी के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिससे ग्लेशियर तेजी से पिघल रहे हैं तो आने वाले कुछ सालों में दोस्तों जैसे-जैसे दुनिया में गर्मी बढ़ेगी ग्लेशियर ज्यादा पिघले गे समुद्री जल स्तर का लेवल बढ़ेगा तो दुनिया के कई समुद्री बीच के पास स्थित शहरों के डूबने का खतरा भी रहेगा कहीं ना कहीं इन सब के पीछे वजह है हम जो गाड़ियां चलाते हैं उद्योग धंधे कल कारखाने इनके धुव से वायु प्रदूषण बढ़ता है हम पेड़-पौधों को लगातार काट रहे हैं तो इस वजह से वैश्विक तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।
मौसम विभाग मे अलर्ट
दोस्तों कि आजकल मौसम चक्र में भी बदलाव हमें देखने को मिल रहा है और अभी देखिए सर्दी में भी मावटतम जारी की हैं देश के कई राज्यों में मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिन के दौरान देखिए कुछ अलग-अलग राज्यों की अपडेट राजस्थान में भी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ आज से न दिन तक राजस्थान के 16 जिलों में तो बारिश का अलर्ट है और कई जिलों में ओले गिरने की भी संभावना है।
जयपुर अजमेर किशनगढ़ पाली के सोजत नागौर वगैरह में सुबह-सुबह भी तेज बारिश हुई है और अभी शाम के समय भी कई जिलों में बारिश देखने को मिली है जोधपुर में भी बर्फीली हवाओं ने ठिठुरन बढ़ाई बारिश की वजह से अब ठंड और बढ़ेगी अगले दो-तीन दिन के दौरान 12 और 13 जनवरी को राज्य के कई जिलों में गने कोरे का भी अलर्ट है इधर बात करें उत्तर प्रदेश की तो आज और कल 38 जिलों में बादल छाए रहेंगे बारिश और वज्रपात यानी बिजली गिरने का भी अलट हैं यूपी के 40 शहरों में कोरे की भी चेतावनी है पूरे सप्ताह भर के लिए मौसम विभाग की तरफ से दोस्तों चेतावनी जारी की गई।