Best Private Jobs : नौकरी करना हर किसी के लिए जरुरी होता है, चाहे वह प्राइवेट हो या सरकार पर अधिकतर लोगो को इन दोनो नौकरीयो मे दैनिक कार्य पर जाना पडता और जिस समय से प्रतिदिन 8 घंटे की नौकरी करनी पडती है उसी प्रकार उसी कार्य के अनुसार आपकी सैलरी मिलती है, जो आपके लिए पर्याप्त नही होती है, तो ऐसे मे आज मै आपको बताउगा कैसे आप मनमौजी नौकरी करके बडी आसानी से नौकरी करके अच्छी सैलरी पा सकते है, और जब आपका मन न करे तो किसी से भी छुट्टी लेने की जरुरत नही पडेगी।
Best Private Jobs
प्राइवेट नौकरी करने वाले पार्ट टाइम मे इसकार्य करो करके प्रतिदिन के 2,000 से 5,000 बडी आसानी से कमा रहे है, तो मै बात कर रहा हूं, Rapido, Ola, Uber, Swiggy, Zomato जैसे स्टार्टअप के साथ काम करके आप प्रतिदिन मनमौजी की नौकरी करके प्रतिदिन के हिसाब से अच्छी कमाई कर सकते है। शहरो के साथ साथ कस्बो मे भी लोगो को कही अगर किसी कार्य से बाहर आना जाना रहता है, तो अधिकतर लोग वर्तमान मे Rapido, Ola जैसी बाईक की सर्विस लेते है, और इस कार्य के लिए आप जिस स्थान से किसी व्यक्ति को किसी गतव्य स्थान पर पहुचाते है, तो वही से आपको दुसरी राइड मिल जाती है, जिससे आपका आने जाने मे समय के साथ साथ आपकी कमाई बढ जाती है।
Best Private Job Profile & Salary
आपको बढिया प्राइवेट नौकरी को करने से पहले आपको सबसे जरुरी बिन्दु पर यह ध्यान देना होगा की आप कितने घण्टे काम करके कितनी कमाई कर सकते है। तो इस प्रकार के स्टार्टअप के साथ काम के दौरान आप जितना चाहे उतनी कमाई कर सकते है। आइए जानते है, इन स्टार्टअप मे औसतम कितनी प्रति कार्य के आधार पर कमाई मिलेगी। वैसे मोटा मोटी बात करें तो आप मनमौजी इसमे कार्य करके प्रतिदिन के 1,000 या 2,000 तक कमाई कर सकते है।
- Zomato Delivery Boy Job : जोमाटो डेलिवरी ब्वाय को कम से कम प्रति आर्डर के लिए 30 रुपये की शुरुआत से लेकर 300 रुपये प्रति आर्डर तक के पैसे मिलते है।
- Swiggy Delivery Boy Job : स्विगी डेलिवरी ब्वाय को कम से कम प्रति आर्डर के लिए 40 रुपये की शुरुआत से लेकर 300 रुपये प्रति आर्डर तक के पैसे मिलते है।
- Rapido Bike : रैपिडो बाइक के लिए आपको प्रति राइड के 80 रुपये की शुरुआत से लेकर 500 रुपये प्रति राइड तक के पैसे मिलते है।
- Uber Bike : यूबर बाइक के लिए आपको प्रति राइड के 80 रुपये की शुरुआत से लेकर 500 रुपये प्रति राइड तक के पैसे मिलते है।
Best Private Startup Job Eligibility
इन स्टार्टअप के साथ नौकरी पाने के लिए आपके पास किसी भी प्रकार की कोई अलग से पात्रता की जरुरत नही पडती है, बल्कि आपके पास केवल एक बाइक होनी चाहिए जिसके सभी दस्तावेज आपक सही हो व कम से कम 1 साल का बाइक चलाने का एक्सपीरियंस हो साथ ही साथ आपको थोडा बहुत मोबाइल चलाने की जानकारी होनी आवश्यक है।