JIO User Big Alert : जिओ सिम वाले सभी ध्यान दें नए और बडे स्कैम से बचे नई एडवाइजरी जारी

Jio Users Big Alert : आपके पास भी Reliance जियो की सिम है तो जरूर देखें. कम्पनी ने अपने लाखो करोडो कस्टमर्स को ये नया अलर्ट दिया है, जिसमे दोस्तों अगर आपके पास भी Realince Jio की तरफ से यह खबर निकल कर आ रही है की अंतरराष्ट्रीय मिस्ड कॉल घोटाला तो इस घोटाले से आप भी सावधान रहें चलिए देखते हैं दोस्तों कि JIO के किसी भी यूजर्स के पास मिस कॉल आए तो कॉलबैक ना करें वरना आप स्कैम के शिकार हो सकते हैं। आपको कई तरह की ऐसी सावधानियां बरतनी है जो jio ग्राहको को शिकार बनाती है, नए-नए तरह के साइबर फ्रॉड साइबर क्राइम ठगी के ऑनलाइन धोखाधड़ी के डिजिटल क्राइम के मामले आते रहते हैं।

jio sim user big alert
jio sim user big alert

JIO User Big Alert

इन्हीं सब मामलों को देखते हुए अभी एक दिन पहले ही केंद्र सरकार की तरफ से भी करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए संचार साथी मोबाइल ऐप का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया गया, इस ऐप पर भी अब आप फर्जी कॉल या मैसेज को रिपोर्ट कर पाएंगे उनकी कंप्लेन दर्ज करा पाएंगे ठीक है सरकार ने नेशनल ब्रॉडबैंड मिशन 2.0 संचार साथी मोबाइल ऐप और इंट्रा सर्कल रोमिंग डीबीएन फंडेड 4G मोबाइल साइट्स की भी शुरुआत की है, तो ये जो संचार साथी मोबाइल ऐप है इसके जरिए अब आप चोरी हुए फोन को भी तुरंत ब्लॉक कर पाएंगे।

इसके अलावा भी किसी भी तरह के साइबर क्राइम साइबर फ्रॉड के बारे में आप शिकायत भी कर सकेंगे इस ऐप के जरिए पहली बात तो यह हो गई तो यह ऐप तो सभी सिम कार्ड यूजर्स के लिए काम का है चाहे आपके पास jio, Vodafone, idea bsnl किसी भी प्रकार का सिम हो आप इसकी गिरफ्त से नही बच सकते हैं।

अगर आप प्रीमियम रेट सर्विस कैम का शिकार हो गए तो फिर क्या करना चाहिए तो चलिए इन सभी सवालों का जवाब जानते हैं और भारत मे काल करने वाले यूजर्स का डाटा ऑपरेटर कंपनी के पास जाता है। और दूसरा हिस्सा कॉल रिसीवर के अकाउंट में जाता है, मतलब आप उन नंबरों को जो कॉल कर रहे हो तो जो सामने वाले बंदे के नंबर हैं, कंपनी के नंबर हैं तो उन कंपनी को जाता है। इन नंबरों का इस्तेमाल किस पर किया जाता है तो आमतौर पर मौसम की जानकारी हो गई या आपको बता होगा ऑनलाइन कई सारी जो राशिफल या टेक सपोर्ट जैसी सर्विस होती है, और इसके अलावा इंटरटेनमेंट हो गया इसके लिए भी इन सर्विस का इस्तेमाल होता है।

प्रीमियम रेट सर्विस स्कैम

अब समझिए यह प्रीमियम रेट सर्विस के जरिए स्कैम कैसे किया जाता है तो दोस्तों यह प्रीमियम रेट सर्विस स्कैम में यूजर्स को अनजान इंटरनेशनल नंबर से कॉल आती है ठीक है और ये कॉल इतनी छोटी होती है कि यूजर्स के उठाने से पहले ही कॉल कट हो जाती है डिस्कनेक्ट हो जाती है। तो तब यूजर को लगता है कि ये तो कोई मिस कॉल आया फिर जब यूजर इस नंबर पर कॉल बैक करता है ना तो उन्हें फिर ये प्रीमियम रेट सर्विस के तहत ज्यादा चार्ज देना पड़ता है। इनके चार्जेस लगभग प्रति मिनट ₹1 से भी ज्यादा हो सकते हैं।

साइबर एक्सपर्ट की राय

साइबर सिक्योरिटी एडवाइजर एक्सपर्ट राहुल मिश्रा का कहना है कि ये प्रीमियम रेट सर्विस स्कैम एक खतरनाक स्कैम है और इसमें इंटरनेशनल कोड वाले अनजान नंबरों से मिस्ड कॉल के जरिए लोगों को फंसाया जाता है, तो सबसे पहला टिप इससे बचने का यही है कि अनजान इंटरनेशनल नंबर पर कभी भी कॉल बैक करने की गलती ना करें। समझ रहे हो प्रीमियम रेट सर्विस कैम की आप पहचान कैसे कर सकते हैं तो सबसे पहला इंटरनेशनल नंबर से अज्ञात कॉल आता है तो उठाए नहीं और इन नंबरों से आने वाला फोन कुछ ही सेकंड में कट भी हो जाता है उस पर कॉलबैक नहीं करनी है।

नमस्ते मै आशुतोष मिश्र प्रयागराज उत्तर प्रदेश से हुँ, 7 साल से मै पत्रकारिता के क्षेत्र मे कार्यरत हुँ, DainikBhaskar, Amarujala, SarkariHelp जैसी वेबसाईट के साथ कार्य कर चुका हुँ, हम प्रतिदिन नौकरी, भर्ती, ब्रेकिंग न्यूज, राज्य खबरो को आप तक पहुचाते है। हमारा लक्ष्य सही और उचित जानकारी प्रस्तुत करना।

Leave a Comment