Maruti Suzuki इस वक्त अपने सबसे सस्ती और प्राइवेट जेट जैसी कार को लेकर बोर्ड के डायरेक्टर ने बहुत बडा खुलासा किया है, जिसको लेकर बहुत ही बडी खबर को जारी किया गया है, की कौन सी कार इस समय बहुत ज्यादा पापुलर्टी मे आगे बढ रही है, जिसके चलते कई अन्य कम्पनियो को बहुत बडा झटका लगा, कार की खुबसुरती और फोटो से ही मार्केट मे तहलका मच गया है।
Maruti Suzuki E Vitara 2025 की बात करे तो इलेक्ट्रिक एसयूवी मे यह अपने आप मे सबसे अनोखी कार हो सकती है, क्योयकी इसकी रेंज 500 किलोमीटर से भी ज्यादा बताई जा रही है, हालांकि अभी इस कार की इंट्री के लिए काफी देरी का सामना करना पड सकता है, पर यह कार आने वाली कार टाटा नेक्सान ईवी के साथ साथ महिंद्रा की BE 6 और टाटा कर्व ईवी को बडी टक्कर देने के लिए उतारेगी।
Maruti E Vitara
कम्पनी के बोर्ड डायरेक्टर द्वारा कई और भी खुलासे किया गए है, जदिसमे इस नई कार को ई विटारा का नाम तो दिया है, साथ कार प्राइवेट जेट जैसी व्वस्था और लुक के कारण और ज्यादा पापुलर हो सकती है। कार के फ्रंट और बैंक को पूरी तरह आकर्षक एक रिवील्ड लुक मे कुछ छलकिया पेश कि गई है, जिसको लेकर उत्सुक्त बनना शुरु हो गई है।
बोर्ड चेयरमैन का कहना है, की कंपनी ने अपने सभी माडल अधिकतर पेट्रोल, डीजल, सीएनजी मे जारी किए है, पर वर्तमान समय मे बढ रहे EV ट्रेंड की बात करे तो मारुति ऐसी इलेक्ट्रिक गाडी मार्केट मे लान्च करने की योजना मे थी, जिसकी टक्कर किसी अन्य कारो से न कि जाए इसलिए काफी लम्बे समय के बाद थोडी बहुत जानकारी को डाटरेक्ट ने रिवील्ड किया है, जिसमे इस कार को एक बार मे चार्ज के बाद 500 किलोमीटर तक जाने जैसी तैयार की है।
Maruti E Vitara फीचर्स के बारे में
मारुति ने ई-विटारा को पूरी तरह अलग बनाया है। यह प्योर बॉर्न इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है, जो विटारा के पेट्रोल मॉडल से बिल्कुल अलग है। इसका फायदा ये है कि हम इसे और भी बेहतर बनाने में कामयाब हुए हैं। इसके कई फायदे हैं, जैसे हमने इसके व्हीलबेस को सेगमेंट में सबसे लंबा बनाया है।
इसके केबिन और इंटीरियर को काफी प्रीमियम बनाया गया है। इसमें पीछे की सीटें भी आगे-पीछे होकर एडजस्ट हो सकती हैं, जिससे यह कार दूसरों से ज्यादा प्रैक्टिकल है। 6 एयरबैग मिलते हैं, लेकिन हम ऐसे पहले निर्माता हैं जिसने अपनी गाड़ी में 7 एयरबैग दिए हैं। हमने इस कार के साथ ADAS को लॉन्च किया है। इस कार में बैठते ही आपको प्राइवेट जेट जैसा फील होगा