UP NEWS : उत्तर प्रदेश वासियो के लिए सीएम योगी द्वारा कुछ बडे ऐलान कर दिए गए है ,जिसके बारे मे अधिकतर लोग नही जानते है, योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश की जनता को खुश करने के लिए तरह तरह के नए नियम के साथ साथ अभी नई नई योजनाए भी जारी करती रहती है, तो ऐसे मे बिजली विभाग, शिक्षा विभाग मे काफी लम्बे समय के बाद नया अपडेट जारी किया गया है।
UP NEWS
उत्तर प्रदेश मे अनफिट स्कूली वाहनो के लिए खिलाफ होगी बडी कार्यवाही परिवहन मंत्री ने जारी किया निर्देश 8 जुलाई से चलेगा यह अभियान चलेगा जो भी प्रदेश मे अनफिट वाहनो के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश परिवहन राज्य मंत्री ने जारी किया है। मंत्री द्वारा इस ऐलान के बाद स्कूल संस्थानो मे स्कूली वाहनो की जॉच होगी जो बच्चो को ले जाने ले आने मे काम मे लाए जाते है फिटनेस, परमिट, बीमा, प्रदूषण और वैधता की जाच की जाएगी।
यूपी मे अब ये नियम लागू
यूपी मे बिजली बिल को लेकर बडी अच्छी खबर आ रही है, जिसमे UPPCL विभाग की तरफ से अब आफिस के चक्कर काटने नही पडेगे, 20 किलोवाट तक बिजली का भार अब खुद ही बढा सकेगे उपभोक्ता क्योकी इसके लिए पहले विभाग के चक्कर काटने पडते थे जिसके बाद अब कार्यालयो मे जाए बिना उपभोक्ता द्वारा स्वत लोड वृद्धि का प्रविधान बिलिंग प्रणाली मे लागू कर दिया गया है। आपको आनलाइन ही लोड बढाने के लिए अप्लाइ कर सकेगे और यह प्रक्रिया मे बिल रीडिंग डाटा से चक करके हो जाया करेगी।
लाखो कर्मचारियो और पेंशनधारियो को सरकार ने बडा तोहफा दिया है, जिसमे DA मे बढोत्तरी का ऐलान किया जा चुका है, इस घोषणा के अुसार महगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढाया जाएगा और पेंशनर्स के लिए मंहगाई राहत भी 4 प्रतिशत बढाई जाएगी।