Weather News Today : देशभर के कई राज्यो के लिए 14 जुलाई तक भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है, ऐसे मे बडी संख्या अधिकतर लोगो को मानसून के अन्तर्गत इस नई अपडेट के बारे मे सही ढंग से जानकारी नही होगी। मौसम विभाग की तरफ से 14 जुलाई तक तकरीब सभी हिस्सो मे भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। सबसे ज्यादा कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र मे और तटीय कर्नाटक मे तेज बारिश होने का प्रबल अनुमान है। आइए जानते है, और कहा पर किसी राज्य मे बाढ, एवं अन्य अलर्ट जारी किया गया है।
Weather News Today
मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित अन्य राज्यो मे भारी बारिश के आसार है, वैसे इन दिनो यूपी, बिहार और झारखंड जैसे राज्यो मे सबसे ज्यादा बिजली गिरने से सैकडो लोगो की मौते हो चुकी है, जिसके बाद प्रशासन ने निर्देश जारी किया है, की बारिश के वक्त खाली पडे स्थान व खेते से तुरन्त दूरी बनाए, यूपी के तकरीबन 12 जिलो के 800 से ज्यादा गाव मे बाढ जैसे हालात बन चुके है। NDRF और SDRF की टीम रेस्क्यू मे लगी हुई है।
मौसम विभाग ताजा अपडेट
मध्य प्रदेश का भोपाल शहर मे सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है, मात्र 10 दिन मे ही 3 इंच पानी बरसा, तो वही 21 दिन मे 11 इंच बारिश हुई। रीवा, सीधी मे 4 इंच से ज्यादा पानी गिरने का अनुमान है, वही अभी भी मध्य प्रदेश मे भारी बारिश होगी। बिहार मे 3 हफ्ते मे 13 पुल गिर चुके है।
यूपी मौसम विभाग ताजा खबर
सबसे ज्यादा बडी खबर है, उत्तर प्रदेश से क्योकी यूपी मे मूसलाधार बारिश होने वाली है, मुंबई मे पहले ही हाहाकार मच चुका है, 16 राज्यो मे बहुत भारी बारिश के प्रबल आसार दिखाई दे रहे है। अगले 5 दिन के दौरान उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ, दिल्ली, राज्स्थान, मे बारिश होगी। बाढ मे मृत लोगो के परिजनो को 4-4 लाख रुपये का ऐलान योगी सरकार द्वारा किया गया है, वही योगी ने खुद बाढ पिडितो का दर्द जाना।