Government Damini App : मौसम विभाग और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने मिलकर एक बहुत ही बढिया आकाशी बिजली गिरने के पहले ही और तुफान से आपको सुचित कर देगा कि कहा और किस स्थान पर आकाशीय बिजली गिरने वाली है, ऐसे मे आपको यह अलर्ट दे दिया जाएगा क्योकी अभी हाल ही मे उत्तर प्रदेश सहित बहुत से राज्यो मे आकाशीय बिजली और तुफान से बहुत से लोगो की मौत हो चुकी है, जिसके बाद से सरकार ने यह एप्लिकेशन तैयार करवाया है।
Government Damini App
उत्तर प्रदेश मे इस एप्लिकेशन को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी गई है, जिसके बाद ही भारत के किसी भी राज्य के लोग इस मोबाइल एप्लिकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपने मोबाइल मे प्रयोग कर सकते है, इसकी खास बात है, की यह एप्लिकेशन आपके आसपास के 40 किलोमीटर की रेंज तक जहा कही भी तुफान, बिजली गिरने की सम्भावना रहेगी यह एप्लिकेशन तुरन्त आपको बता देगा ऐसे मे इसके बारे मे और भी विस्तार से जानते है।
दामिनी एप्लिकेशन कैसे इस्तेमाल करे
मानसून के शुरुआत मे ही बिजली गिरने की संम्भावना सबसे अधिक रहती है, ऐसे मे IMD द्वारा अर्थात मौसम विभाग द्वारा इसे तैयार किया गया है, आपको खराब मौसम के दौरान कम से कम 7 से 8 मिनट पहले बिजली गिरने का अलर्ट दे देगा। उपलब्ध सभी प्रकार की सूचना आपको नाटिफिकेशन के माध्यम से तुरन्त अलर्ट मे मिल जाया करेगी इसलिए इस एप्लिकेशन को तुरन्त डाउनलोड करें और सुरक्षित रहे।
- आपको Live-Location तथा आपके Area में कोई Lightening Warning है या नही ये बता ता है.
- जिस क्षेत्र में रहते उस क्षेत्र अनुसार आपको किन चीजों का कब कैसे ध्यान रखना चाहिए, Safety-Tips, आदि.
- आप पुरे App को रिफ्रेश कर सकते है Network अनुसार.