PAN CARD Update : पैन कार्ड की कितनी वैलिडिटी होती है वैलिडिटी को लेकर सवाल आया है और इससे संबंधित बहुत सारे सवाल होते हैं जैसे फोटो चेंज को लेकर सिग्नेचर चेंज को लेकर बहुत लोगों को पसंद नहीं आता है या फिर सिग्नेचर चेंज हो जाता है या फिर फोटो पुराने हो जाते हैं उसको चेंज करना है या फिर बहुत सारी चीजें हैं जैसे कि डेट ऑफ बर्थ हो गया उसे चेंज करना है फादर्स नेम में कोई बदलाव हो गया हुआ है या फिर स्पेलिंग मिस्टेक कुछ हो गया हुआ है बहुत तरह के सवालात होते हैं लेकिन मेन खास तौर पर एक चीज है जो कोई नहीं जानता है कि पैन कार्ड का वैलिडिटी कितनी है।
Pan Card Update
पैन कार्ड में आप कभी भी अपना नाम चेंज करवा सकते हैं डेट ऑफ बर्थ चेंज करवा सकते हैं, मोबाइल नंबर चेंज करवा सकते हैं, फोटो चेंज कर सकते हैं फादर्स नेम चेंज करवा सकते हैं, नेम करेक्शन करवा सकते हैं या कभी भी जब चाहे तब आप करवा सकते हैं, इसके लिए किसी प्रकार का कोई टर्म कंडीशन नहीं रखा गया है। लेकिन जो चीज आप चेंज कराना चाहते हैं उससे संबंधित डॉक्यूमेंट आपके पास होना चाहिए जैसे कि मैं आपको बता दूं कि आपका नाम नरेश कुमार है ठीक है नरेश कुमार है लेकिन आप पैन कार्ड पर चाहते हैं कि मेरा नाम नरेश कुमार यादव हो जाए तो ये एग्जांपल के तौर पर बता रहा हूं तो नाम आपने चेंज किया बाद में चाहते हैं पैन कार्ड पर हो जाए तो पैन कार्ड पे आपको चेंज कराने के लिए इससे संबंधित एक डॉक्यूमेंट होना चाहिए।
पैन कार्ड बडा बदलाव
नरेश कुमार यादव का कोई डॉक्यूमेंट इस नाम का आपके पास कोई है कि नहीं तो इसके लिए क्या है कि आपको सबसे पहले आधार कार्ड में अपना नाम चेंज कराना पड़ेगा चाहे जिस प्रोसेस से कराइए चाहे गैजेट से नाम करा कर कराइए या फिर कोई डॉक्यूमेंट देकर कराइए किसी प्रकार से कराइए आधार में आपका नाम चेंज हो गया तो उसी के आधार पर आप जब चाहे पैन कार्ड में अप्लाई करेंगे करेक्शन के लिए और आपका पैन कार्ड में नाम आसानी से चेंज हो जाता है एकदम आसान प्रक्रिया है इसी प्रकार से समझ लीजिए कि चाहे डेट ऑफ बर्थ हो चाहे फादर्स नेम हो चाहे कुछ भी हो चेंज कराना है तो सबसे पहले आपको अपने आधार में चेंज कराना होगा उस चीजों को जो आपको पैन कार्ड में चेंज कराना है चाहे डेट ऑफ बर्थ हो चाहे नाम हो ये सिर्फ इन दो चीजों के लिए कह रहा हूं नाम और डेट ऑफ बर्थ अब आते हैं।
पैन कार्ड में तो फोटो आप जब चाहे तब चेंज करवा सकते हैं बिना कोई डॉक्यूमेंट देने की आप ता नहीं आपका 5 साल पहले पुराना पेन है और आपको लगता है कि इसमें फोटो मेरा बेकार है या फिर आप मेरा शकल चेंज हो गया हुआ है तो कभी भी आप नया करेक्शन करके पेन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
पैन कार्ड से जेल
एक सीनियर सिटीजन ने अपने पैन के मिसयूज का मामला इनकम टैक्स आईटी एक्ट के तहत दर्ज कराया। एक टैक्स ऑफिसर ने दावा किया कि इस उम्र दराज महिला ने 2010 में अपनी एक प्रॉपर्टी 1.3 करोड़ में बेची थी इस कमाई को इस महिला की इनकम में जोड़ दिया गया और फिर क्या था महिला के पास टैक्स भरने के नोटिस आने लगे ज्यादा पढ़ी लिखी ना होने और कैंसर पीड़ित होने के चलते महिला आईटी नोटिस का जवाब नहीं दे पाई हाल में हुई एक आईटी एटी सुनवाई में इनके काउंसिल ने तर्क दिया है कि प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन में उनके पैन का मिसयूज हुआ है।