Big Breaking News : देशभर के लिए बुरी खबर स्वास्थ्य विभाग की चेतावनी घर मे बच्चे है, तो ध्यान दें

5 हजार लोग जुड चुके हैClick Here

Big Breaking News : देशभर मे इन दिनो बहुत ही बडी खबर चर्चा का विषय बनी हुई है, ऐसे मे बडी संख्या मे लोगो को इस बढते वायरस के बारे मे पता होना बेहत जरुरी है, क्योकी जारी खबरो के अनुसार इस नए वायरस का नाम चांदीपुरा वायरस रखा गया है, जिससे बहुत से बच्चो की अभी हाल ही मे मौत हो चुकी है, आइए जानते है, इस वायरस को लेकर बहुत ही बडी खबर कैसे इससे आपको बचना होगा व अन्य इससे सम्बन्धित विस्तृत जानकारी नीचे उपलब्ध है।

big breaking news for virus
big breaking news for virus

Big Breaking News

डूंगरपुर मे चांदीपुरा वायरस के दो संदिग्ध बच्चो मे यह वायरस मिला है, वही अभी कुछ दिन पहले ही 4 बच्चो की मौत भी हुई है, जिसमे दावा किया जा रहा है, की टीबी और वायरल फीवर की वजह से गई जान पर सैंपल पुणे भेजे गए है। वही गुजरात राज्य मे चादीपुरा नाम के वायरस से और भई कई बच्चो की जान गई है, जिससे यह संख्या धीरे धीरे बढकर 19 हो चुकी है, अब तक 31 मामले इसके आ चुके है, वही वर्तमान मे 5 से 7 बच्चो का इलाज इस वायरस को लेकर हो रहा है।

कैसे फैल रहा चादीपुरा वायरस

चांदीपुरा वायरस फैलाने वाली 70 सेंडफ्लाई मक्खी होती है, जो इस प्रकार के वायरस को फैलाने मे मदद करती है, जिसमे 12 दिन पहले इस गाव की रहने वाली 9 वर्ष की बच्ची की मौत भी हो चुकी है, वास्तव मे यह एक अनोखा वायरस है, जो बच्चो को प्रभावित कर रहा है, वही इस वायरस को खत्म करने के लिए अभी किसी भी प्रकार की कोई वैक्सीन नही बनाई गई है।

चांदीपुरा वायरस क्या है

1965 मे पहली बार सामने आया था यह वायरस, महाराष्ट्र के चांदीपुरा गाव मे फैला था यह संक्रमण जिसके बाद इसका नाम चांदीपुरा पड गया है, जिसमे बहुत से बच्चो की मौते हुई थी यह रबडोविरिडे फैमिली का आरएनए वायरस है।

चांदीपुरा वायरस के लक्षण

इस वायरस को लेकर कुछ डाक्टरो ने लक्षण के बारे मे बताया है, जिसमे तेज बुखार, उल्टी, दस्त, सिर मे दर्द, बेहोशी, सर्दी जुकाम एक साथ सभी बिमारिया जगडने लगती है, जिससे धीरे धीरे बच्चा बिमार होने लगता है, और यह बालू मक्खी, टिक चिचडी, मच्छर, कीट पतंगो के कारण फैलता है, इसलिए अगर आपके घर मे बच्चे है, तो सावधान रहे अपने आस पास सफाई के साथ साथ बहुत से प्रिकाशन जरुर ले।

5 हजार लोग जुड चुके हैClick Here

नमस्ते मै आशुतोष मिश्र प्रयागराज उत्तर प्रदेश से हुँ, 7 साल से मै पत्रकारिता के क्षेत्र मे कार्यरत हुँ, DainikBhaskar, Amarujala, SarkariHelp जैसी वेबसाईट के साथ कार्य कर चुका हुँ, हम प्रतिदिन नौकरी, भर्ती, ब्रेकिंग न्यूज, राज्य खबरो को आप तक पहुचाते है। हमारा लक्ष्य सही और उचित जानकारी प्रस्तुत करना।

Leave a Comment