Weather News : मध्य और उत्तर भारत के कई राज्यों में हो सकती है बारिश, मॉनसून रहेगा सक्रिय आज दिल्ली और एनसीआर में साथ ही साथ हरियाणा पंजाब और राजस्थान के उत्तरी भागों में साथ ही साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर बारिश वाले बादल पहुंचे कई जगहों पर बरसात भी हुई है राहत मिली है लेकिन अभी उतनी राहत नहीं मिली है क्योंकि कई दिनों से लगातार यहां पर सूखा मौसम बना हुआ है और सूखे मौसम के जारी रहने के कारण जब तक लगातार दो चार दिन पांच दिन बारिश का मौसम नहीं रहेगा रिमझिम पुहार नहीं पड़ेंगी मौसम में तब्दीली असस्टेंड चेंज यानी स्थाई बदलाव देखने को फिलहाल नहीं मिलेगा।
Weather News
अभी मौसमी सिस्टम की बात अगर करें तो मानसून कक्षीय रेखा उत्तर वर्ती लगातार हो रही है और इसी के कारण उत्तर पश्चिमी भारत के भागों में साथ ही साथ मध्य भारत के क्षेत्रों में पश्चिम भारत के राज्यों में गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश के क्षेत्रों में तमाम जगहों पर बादल बढ़े हैं और इधर पूर्वी भारत में अभी भी मानसून की ओर इसारा कह सकते हैं बेरुखी लगातार जारी है पूर्वोत्तर भारत में हवाएं पहुंच रही हैं लेकिन पहले की तुलना में थोड़ा सा कमी यहां पर हुई है।
उत्तरी केरल के तटों तक बनी हुई है और इसके प्रभाव से कई जगहों पर यहां पर मध्य और पश्चिमी तटीय रीजन पे कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है तो कहां पर बारिश होगी कहां पर शुष्क मौसम रहेगा। अगले 24 घंटों में 25 जुलाई के दिन भी उत्तर पश्चिम भारत के तमाम इलाकों पर यानी पंजाब हरियाणा दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों पर बादल छाने की संभावनाएं दिख रही हैं और कई जगहों पर यहां पर बारिश होने के लिए प्रोबेबिलिटी भी बढ़ गई है।
मौसम समाचार अपडेट
अनुमान यह है कि अगले 24 घंटों में जम्मूकश्मीर में जम्मू श्रीनगर कटरा और उधमपुर समेत जो दक्षिणी क्षेत्र हैं यहां पर कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है इंटेंसिटी डेफिनेटली बहुत ज्यादा नहीं रहेगी लेकिन हल्की से मध्यम बौछारें गिर सकती हैं और दक्षिणी हिमाचल में इन दोनों क्षेत्रों में जम्मूकश्मीर केंद्र शासित प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में उत्तरी इलाके लंबे समय से यहां पर शुष्क मौसम का एक्सपीरियंस कर रहे हैं धीरे-धीरे बादल यहां पर बढ़ेंगे आने वाले समय में और यहां पर अच्छी बरसात हो सकती।
साथ ही साथ करनाल तक भी तेज बारिश हो सकती है दिल्ली एनसीआर के ऊपर भी बारिश वाले बादल बन सकते हैं और अच्छी बरसात हो सकती है हल्की सी मध्यम के साथ कुछ जगहों पर तेज और दक्षिणी अ जो हरियाणा है यहां पर तेज होगी लेकिन उत्तरी हरियाणा और पश्चिमी हरियाणा में फिलहाल लाइट रेन की संभावना है और पंजाब में भी लाइट रेन की संभावना है एक दो जगहों पर मध्यम बौछार गिर सकती हैं पूर्वी राजस्थान काफी सक्रिय जोन होगा मानसून के लिहाज से और यहां पर व अजमेर हो या जयपुर से लेकर उदयपुर डूंगरपुर प्रतापगढ़ इधर जालौर तक अजमेर तक बारिश की संभावना रहेगी।