Bhu Aadhar : भू आधार आ गया तुरन्त जोडे अपनी सम्पत्ति, जमीन, घर वर्ना कोई और हडप लेगा

5 हजार लोग जुड चुके हैClick Here

Bhu Aadhar : भारत मे आधार कार्ड इन दिनो सबसे मजबूत दस्तावेज मे से एक है, क्योकी इसके बिना आप वर्तमान मे किसी भी प्रकार का कोई भी अन्य दस्तावेज  और योजनाओ का लाभ नही पा सकते है, ऐसे मे दिन प्रतिदिन इसे और भी मजबूत किया जा रहा है, पर बढते जमीन जायदात के लफडो के साथ साथ सरकार के पास जमीन जायदात की सटीक जानकारी नही होती है, जिसके बाद फर्जी प्रकार से जमीन की समस्या खडी होती है, इसी को देखते हुए भू आधार को सरकार ने जारी किया है, आइए जानते है, इसके बारे मे विस्तार सें।

bhu aadhar card new technology
bhu aadhar card new technology

Bhu Aadhar

भू आधार अब जमीन का भी बनेगा क्योकी आधार कार्ड की तरह यह आधार भी आपकी संपत्ति के लिए जरुरी होगा इसके बनाने के बाद कोई भी आपकी जमीन नही हडप सकेगा आपका भूखंड, आधार कार्ड से आपकी जमानी, प्लाट, घर को लिंक किया जाएगा जिससे एक प्रकार से कहे तो जमीन का भी अब आधार कार्ड बनेगा। इसके लिए सरकार ने अभी हाल ही के बजट मे निर्णय लिया है, जिससे हो रही धाधली और फर्जी जमीन कब्जाने वालो को तगडा झटका मिलेगा।

भू आधार कार्ड के बारे मे

इस योजना के तहत आपकी जमीन को 14 अंको का एक विशिष्ट संख्या नंबर मिलेगा, जिसमे ULPIN भू आधार का नाम से जाना जाएगा इसी अंक के माध्यम से यह निश्चित होगा की यह आपकी सम्पत्ति है, किसी और की नही ऐसे मे बहुत से फ्रांड से आपको निजात मिल जाएगी। इस योजना से आपको कृषि सेवाओ के साथ साथ सरकार द्वारा जारी की जाने वाली कृषि सम्बन्धित सभी योजनाओ का लाभ मिलेगा व इसके हो जाने से एक क्लिक पर सरकार के पास आपकी सम्पूर्ण जानकारी रहेगी, जिसमे मानचित्रण, स्वामित्व और अन्य जानकारी पहचान के रुप मे दर्ज होगी।

भू आधार कैसे काम करेगा

शहरो मे जाआईएस मैपिंग के माध्यम से स्थानीय निकायो मे संपत्ति रिकार्ड सिस्ट स्थापित किया जाएगा जिससे नई तकनी की मदद से आपके भूखंड को चिन्हित कर दिया जाएगा फिर भौतिक सत्यापन मे जमीन की माप, व सीमाओ का आकलन करके अपलोड किया जाएगा, जमीन के मालिक का नाम, कैटेगरी, आदि की जानकारी दर्ज की जाएगी। सरकार द्वारा इस योजना के लागू होने के बाद  डिजिटल रुप से इसका प्रयोग करके जमीन जायदात को सुरक्षित रखने मे कारगर साबित होगी।

5 हजार लोग जुड चुके हैClick Here

नमस्ते मै आशुतोष मिश्र प्रयागराज उत्तर प्रदेश से हुँ, 7 साल से मै पत्रकारिता के क्षेत्र मे कार्यरत हुँ, DainikBhaskar, Amarujala, SarkariHelp जैसी वेबसाईट के साथ कार्य कर चुका हुँ, हम प्रतिदिन नौकरी, भर्ती, ब्रेकिंग न्यूज, राज्य खबरो को आप तक पहुचाते है। हमारा लक्ष्य सही और उचित जानकारी प्रस्तुत करना।

1 thought on “Bhu Aadhar : भू आधार आ गया तुरन्त जोडे अपनी सम्पत्ति, जमीन, घर वर्ना कोई और हडप लेगा”

  1. बहुत सुंदर काम लेकिन अधिकारी कर्मचारी प्रतिनिधि इसे लागू नहीं करने देंगे कानूनी दांवपेंच में उलझाकर रखेंगे।

    Reply

Leave a Comment