Weather News : उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब सहित कई राज्यों में भारी बारिश के प्रबल संयोग बन रहे है, यह तीन दिनों के मौसम पूर्वानुमान का बुलेटिन है दोस्तों आखिरकार उत्तर भारत के क्षेत्रों पर मौसम बदला है और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में साथ ही साथ झारखंड और पश्चिम बंगाल के भागों में इस समय काफी घने बादल दिखाई पड़ रहे हैं ओड़ीशा के उत्तरी भागों पर भी काफी घने बादल हैं छत्तीसगढ और मध्य प्रदेश के भी उत्तरी रीजन में कई स्थानों पर घने बादल इस समय छाए हुए हैं और बारिश की संभावना बनी है।
Weather News
अगले तीन दिनों के दौरान किस तरह का मौसम देश भर में रहेगा इसकी बात करेंगे लेकिन इससे पहले डिवीजन वाइज देख लेते हैं कितनी बारिश भारत में हुई है सामान्य से 2% अधिक वर्षा अब तक भारत में रिकॉर्ड की गई है यहां पर 437 की जगह पर 441 मीमी इस समय आमतौर पर एक दिन में बारिश होती है लगभग 88.9 मीमी 24 घंटों का नॉर्मल है पूरे पैन इंडिया और इस समय पिछले 24 घंटों में इतनी ही बारिश रिकॉर्ड की गई है अगर हम सब डिवीजन वाइज देखें तो पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में सामान्य से 19% कम वर्षा रिकॉर्ड की गई है और 741 की जगह पर 603 मीमी बारिश हुई है यहां पर डेफिशियेंसी सबसे ज्यादा बिहार और झारखंड में है इसके अलावा उत्तर भारत के भागों में 17% की कमी है>
क्योंकि मानसून की अक्षीय रेखा उत्तर पश्चिमी भागों में ऊपर की तरफ बढ़ रही है और जो सर्कुलेशन झारखंड के ऊपर बना हुआ था आगे बढ़ते हुए छत्तीसगढ़ एडज्वाइनिंग उत्तर प्रदेश यानी सोनभद्र मिर्जापुर भदोही और साथ ही साथ बक्सर कैमोर गया इन रीजंस के ऊपर है।
मौसम समाचार बडी खबर
सर्कुलेशन तो इसके प्रभाव से नमी का प्रवाह बंगाल की खाड़ी का आगे काफी बढ़ा है साथ ही साथ अरब सागर की नमी भी आकर यहां पर स्टक हो रही है रुक रही है क्योंकि इधर से यह हवा पहुंच रही है जो इस फ्लो को बाधित कर रही है और ये दो हवाओं का आपस में मिलना और फिर ऊपर की तरफ उठना यानी बादल बनने की संभावनाएं पैदा होना और बादल बनने के बाद बारिश की संभावना पैदा हो लेकिन विडंबना यह है कि सुबह से अभी तक दिल्ली में बूंदे नहीं पड़ी हैं, बादल काफी थे बीच में धूप भी दिखाई पड़ रही है।
बीच में घने बादल भी दिखाई पड़ रहे हैं अभी पूर्वी उत्तर प्रदेश के दक्षिणी भागों में इस समय बरसात हो रही है और इसके अलावा मध्य भागों में भी बरसात हो रही है अनुमान यह है कि आज दिन में जम्मू-कश्मीर में लाइट ट्रेन होगी हिमाचल प्रदेश में कुछ जगहों पर जबकि उत्तराखंड के अधिकांश भागों में हल्की से मध्यम बौछारें गिरने की संभावना रहेगी।
कुछ स्थानों पर तेज बारिश भी हो सकती है साथ ही साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अधिकांश जिलों में मध्यम से तेज बारिश की संभावना बन रही है काफी दिनों के बाद यहां पर संभावना बन रही है अगर इस बार 3 दिन का चांस है 3 दिन के दौरान बारिश की संभावना यहां पर कई जगहों पर है अगर बरसात नहीं होती है तो यह कहीं ना कहीं बहुत बड़ा दुर्भाग्य होगा इस रीजन के खेती के लिए इस रीजन में मौसम के लिए क्योंकि मौसम इस बार बहुत ज्यादा परेशान कर रहा है।