BSNL 5G Update : आ गई सबसे बड़ी खबर Jio, Airtel और VI के बढते मँहगे रिचार्ज की वजह से करोडो लोगो को बडा झटका लगा है, क्योकी रिचार्ज के रेट मे 30 प्रतिशत तक की बढोत्तरी होने के बाद लाखो लोग BSNL की तरफ शिफ्ट हो चुके है, पर बीएसएनएल की सर्विस मे थोडा अभी देरी थी लेकिन अब ये खबर आपको और भी खुश कर देगी क्योकी बीएसएनएल 5जी की सर्विस को जारी करने वाली और इसकी टेस्टिंग भी शुरु कर दी है, जिसको देखते हुए अभी हाल ही मे एक खबर चर्चा का विषय बनी हुई है, आइए जानते है खास क्या है।
BSNL 5G Update
मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीएसएनएल के 5G की टेस्टिंग की है, 5G से उन्होंने एक वीडियो कॉल की है, किस तरह से वह एक वीडियो कॉल कर रहे हैं जो कि 5G के थ्रू की जा रही है आपको यह बता दें कि अभी कुछ दिन पहले बीएसएनएल ने साउथ के कुछ इलाकों में अपनी 4G सर्विसेस शुरू की है और देश भर में इस बात का इंतजार हो रहा है कि कब बीएसएनएल अपनी 4G सर्विसेस को पूरे देश में लागू करेगा। लेकिन ऐसे टाइम पे BSNL ने अपनी 5G सर्विसेस की टेस्टिंग को लेके यह बड़ा एक तरह का अपडेट कर दिया है।
एक बड़ी खबर है पूरे टेलीकॉम सेक्टर के लिए कि BSNL इसके बाद से चर्चा तेज हो गई थी लोगों ने लाखों यूजर्स ने अपने नंबर को पोर्ट करा लिया हैं। कम्पनी भी बहुत तेजी से 4G पे ऊपर काम कर रहा है ऐसी खबरें आई कि इस साल के अंत तक पूरे देश में हजारों की तादाद में अपने टावर लगाए हैं।
बीएसएनएल 5जी की सर्विस देशभर मे
सरकार का पिछले साल 2023 में भी 89,000 करोड़ का सरकार ने एलोकेशन किया था बीएसएनएल के लिए ताकि वह अपने 4G को लागू कर सके आपको बता दें टीसीएस तेजस नेटवर्क और सीडॉट यह बीएसएनएल के इंजीनियर 4G को डेवलप कर रहे हैं उसको लागू कर रहे हैं और इस साल के बजट में भी सरकार ने बीएसएनएल को और एमटीएनएल दोनों को एक बड़ा सपोर्ट देने का इरादा दिखाया है और उसने 8000 करोड़ का एलोकेशन टेलीकॉम सेक्टर के लिए किया है उसमें भी खास तौर से 82,000 करोड़ रुपए की रकम अकेले बीएसएनएल को दी जा रही है वो भी 4G और 5G को लागू करने के लिए।
बीएसएनएल की रिस्ट्रक्चरिंग करने के लिए यानी जो टेलीकॉम सेक्टर के जो हालात एकदम से बदले हैं पिछले एक महीने में वह बेहद गौर करने वाले हैं तब जब प्राइवेट सेक्टर की अब यह हम देख रहे हैं कि 5G को लाने की जो तैयारी शुरू हुई है यह वाकई बीएसएनएल के लाखों यूजर्स के लिए अच्छी खबर है।
बीएसएनएल 5G सर्विस फ्री
अच्छी खबर है जो इन कंपनियों की प्राइवेट कंपनियों की जो रिचार्ज की महंगाई है उससे बचने के लिए बीएसएनएल की तरफ देख रहे थे यह भी खबरें आई थी कि एमटीएनएल का पूरा कामकाज जब बीएसएनएल को सौंपा जाएगा तो इसकी भी सरकार तैयारी कर रही है और इसके बाद से एमटीएनएल के स्टॉक में भी उछाल देखा गया और एक ये भी देखा गया कि बीएसएल के रिजल्ट भी काफी अच्छे आए बिलकुल सरकार ने भी बीएसएनएल के रिजल्ट को लेके बताया था कि हमारा जो सपोर्ट है गवर्नमेंट का जो सपोर्ट है उसके अच्छे नतीजे दिखाई दे रहे हैं। ऐसे मे जब भी यह सर्विस शुरु करेगी कुछ महीनो के लिए 5जी की सर्विस को फ्री मे देने की योजना बना रही है।