SBI, PNB, HDFC समेत सभी बैंक खाता वालों के लिए बड़े अपडेट नए नियम सूचना सभी बैंक खाता वालों के लिए पांच बड़े अपडेट निकल कर आ रहे हैं, कुछ नए नियम है आम आदमी के लिए कुछ महत्त्वपूर्ण जरूरी सूचनाएं हैं जो आपको जरूर जाननी चाहिए अगर आपका किसी भी बैंक में खाता है तो इन जरुरी खबरो को ध्यान देना होगा क्योकी सरकार द्वारा सभी बैंको के लिए RBI की तरफ से कुछ नए नियम व बदलाव को जारी कर दिया है, जिसे जानना अतन्यत जरुरी है।
Bank News
अब एक की जगह डिपॉजिट अकाउंट में रख सकेंगे चार नॉमिनी के नाम सरकार की तरफ से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं दरअसल केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बैंकिंग कानूनों में कई बदलावों को मंजूरी दी है जिसमें हर डिपॉजिट अकाउंट में यानी जैसे एफडी वगैरह हो गया या और भी आरडी रेकरिंग डिपॉजिट कई तरह के जो अलग-अलग डिपॉजिट अकाउंट होते हैं, उसमें अब अधिकतम चार नामांकित व्यक्ति रखने की अनुमति होगी अभी आपके बैंक खाते में मेन नॉमिनी जो जुड़ता है वो एक जुड़ता है तो आप अपनी पत्नी को परिवार के किसी सदस्य को पति को नॉमिनी जोड़ सकते हैं।
₹2 करोड़ तक की हिस्सेदारी वाले शेयर धारक को पर्याप्त हित वाले माना जाएगा जबकि वर्तमान सीमा ये ₹5 लाख है जो लगभग छ दशक पहले तय की गई थी तो बैंकिंग सेक्टर को लेकर पहला अपडेट तो, आप होम लोन, ऑटो लोन, पर्सनल लोन सभी तरह के लोन की तरह महंगी हो चुकी है, इस सरकारी बैंक ने बड़ा झटका दिया ग्राहकों को इसी महीने अगस्त से ही दोस्तों पंजाब नेशनल बैंक ने अपनी एमसीएलआर में 0.05% या पांच बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी कर दी है तो इसके बाद अब पंजाब नेशनल बैंक से किसी भी तरह का लोन अगर आपने लिया हुआ है तो वो लोन आपका महंगा हो चुका है।
सभी बैंको के लिए नया नियम
पीएनबी ग्राहकों के लिए एक और इंपोर्टेंट अपडेट है कि 12 अगस्त तक आपको यह काम करना है वरना आपका बैंक खाता बंद हो जाएगा डीएक्टिवेट हो जाएगा। पीएनबी ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर यह भी है कि बैंक ने तोहफा दिया एफडी पर भी ब्याज दरें बढ़ा दी है, मतलब इधर लोन की रेट बढ़ाई लेकिन इधर आपको एफडी पर भी ज्यादा ब्याज मिलेगा 8.10% तक अधिकतम ब्याज देगा।
भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई की तरफ से एक अलर्ट जारी किया गया कहा कि रिवार्ड के लालच में आपका बैंक खाता खाली हो सकता है आजकल लोगों के साथ एसएमएस के जरिए एक फ्रॉड हो रहा है दरअसल आजकल लोगों को इस तरह का मोबाइल पर एसएमएस भेजा जा रहा है डियर वैल्यू कस्टमर यूअर 9980 विल रिवार्ड पॉइंट टुडे ऐसे कैश डिपॉजिट या कैश बैक के रूप में ऑफर के रूप में लालच देते हैं नीचे एक डॉट एपी के मोबाइल ऐप का लिंक दिया हुआ है डाउनलोड करने का समझ रहे हो तो ये एसबीआई की तरफ से कोई ऑफर नहीं निकाला गया बल्कि ये एक फ्रॉड मैसेज है एसबीआई नेवर शेयर लाइक दिस और ऐसे कोई भी दो टेपी के थर्ड पार्टी मोबाइल ऐप डाउनलोड ना करें वरना आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है फ्रॉड हो सकती है। आजकल कई सारे ऐसे प्लेटफार्म जिनमें स्टॉक, आईपीओ, क्रिप्टो करेंसी, बिटकॉइन आदि में निवेश को लेकर लोगों के साथ फ्रॉड के मामले सामने आते हैं तो इनसे भी आप सतर्क रहे।