Zomato Se Paise Kamaye : जोमाटो कम्पनी की सेल के साथ साथ लोगो को घर पर ताजा खाना मँगाने की चाहते बहुत तेजी से बढ रही है, धीरे धीरे कम्पनी मुनाफे तक पहुच चुकी है, और बहुत से लोग इससे पैसे भी कमा पा रहे है, पर आप बिना मेहनत के कैसे इस कम्पनी से पैसे कमा सकते है, इस बारे मे नीचे हमने कुछ आकंडे और साथ ही साथ कुछ जरुरी सूचना प्रस्तुत की है, आपको दी जाने वाली समुचित जानकारी को ध्यान देना होगा अगर आपको इस कम्पनी से मोटा पैसा कमाना है, तो ऐसे मे जोमाटो ने कुछ वर्ष पहले अपनी कम्पनी को शेयर बाजार मे लिस्ट किया था जिसके बाद धीरे धीरे लोगो को भरोसा कम्पनी से बढता गया।
Zomato Se Paise Kamaye
एक कंपनी के शेयर में जबरदस्त रैली आई शुक्रवार को कंपनी के शेयर में आई तेजी के चलते उसने अपना नया हाई भी बना लिया हम बात कर रहे हैं फूड डिलीवरी एप 2025 के जून तिमाही नतीजे गुरुवार को जारी किए जिसके तहत कंपनी का रिकॉर्ड तोड़ मुनाफा दर्ज किया गया कंपनी ने एक्सचेंज में बताया कि मौजूदा कारोबारी साल की पहली तिमाही में उनका मुनाफा 12550% तक बढ़ा है, कंपनी का मुनाफा ₹2 करोड़ से बढ़कर 253 करोड़ हो गया है कंपनी की कंसोलिडेटेड कमाई 22416 करोड़ से बढ़कर 4206 करोड़ सालाना हो हो गई है।
तो बता दें कि कंपनी का एबिटा सालाना आधार पर शानदार रहा जोमट का एबिटा पिछले साल के इस तिमाही में 48 करोड़ के घाटे के मुकाबले 177 करोड़ हो चुका है कंपनी की फूड डिलीवरी कमाई 186 करोड़ से बढ़कर 321 करोड़ हुई है कॉमर्स की कमाई तिमाही दर तिमाही के आधार पर 105 करोड़ घाटे के मुकाबले 43 करोड़ हो गई है।
जोमाटो मे बिना काम करें पैसे कमाए
जोमाटो कम्पनी मे हजारो की संख्या मे कर्मचारी कार्य कर रहे है, ऐसी स्थिति मे सभी कर्मचारी और पार्ट टाइम नौकरी इसमे बढिया कमाई का मौका देती है, वही कुछ लोग बिना का किए हुए भी इस कम्पनी से पैसा बना रहे है, दरअसल बात कर रहे है, कम्पनी के शेयर की आपको नीचे हम कुछ आकडे प्रस्तुत कर रहे है, जिसके आधार पर कम्पनी मे 1 लाख रुपये 1 साल पहले लगाए हुए व्यकित को अब तक 209 प्रतिशत का मुनाफा मिलता अर्थात 1 लाख अब 3 लाख हो गए होते लेकिन आप कैसे इसमे निवेश कर सकेगे इसके लिए आपको अपना एक शेयर बाजार से समन्धित ब्रोकर खाता खोलना होगा जिसका लिंक नीचे प्रस्तुत है, खबर पढकर उसे डाउनलोड करले।
रजिस्ट्रेशन करलो – रजिस्ट्रेशन करके पैसा कमाए लाखो रुपये महीना कोई भी कर सकता है
जोमाटो का मुनाफा बढा
वहीं सालाना आधार पर जोमाटो का रेवेन्यू करीब 74% बढ़कर 4206 पर पहुंच गया है जो पिछले वित्त वर्ष के दौरान 1416 करोड़ था जट ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू 53% बढ़कर 15455 करोड़ हो चुका है बात करें ब्लिंकड कैपिटा की तो यह नेगेटिव में ₹3 करोड़ रहा है मगर यहां पॉजिटिव बात यह है कि कंपनी ने 1 साल में नए 113 स्टोर जोड़े हैं आइए अब जानते हैं कि कंपनी का परफॉर्मेंस बीते कुछ वक्त में कैसा रहा।
पिछले पांच दिनों में कंपनी का शेयर 15% चढ़ा है एक महीने में लगभग 26% की बढ़त हुई है 6 महीने में निवेशकों को 83% से ज्यादा का मुनाफा हुआ है वहीं 1 साल में कंपनी ने 209% का मल्टी बैगर रिटर्न दिया है अब देखना यह होगा कि कंपनी का शेयर अच्छे नतीजों के बूते कब तक बाजार में ऐसी तूफानी तेजी बरकरार रख पाएगा यह खबर हमने आपकी जानकारी के लिए तैयार की है।