Purani Bike Par Loan : पुरानी बाइक रखते है, तो आपको पैसे की कभी जरुरत हो तो आपको बडी आसानी से पुरानी बाइक के मौके पर आसानी से लोन मिल जाएगा इस पूरी लोन की प्रक्रिया के साथ साथ आपकी बाईक से कितना क्या लोन मिलेगा इस बारे मे नीचे विस्तार से सभी कुछ बताया है, आपको सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी कुछ पात्रता व कुछ जरुरी दस्तावेज और गाडी सम्बन्धित आयु के लिए कुछ बिन्दु है, जिन्हे ध्यान मे रखना होगा।
Purani Bike Par Loan
पुरानी गाडी रखते है, किसी भी कम्पनी की उसके आधार पर आप लोन पा सकते है, जिसके लिए कुछ जारी की जाने वाली पात्रता है।
- लाभार्थी की उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आवेदक द्वारा बताए गए पते पर कम से कम एक वर्ष से निवास करना जरूरी है।
- आवेदक के पास रोजगार होना चाहिए।
- गाड़ी का आरसी बुक, बीमा तथा गाड़ी का लाइसेंस।
- आधार कार्ड , पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस , निवासी प्रमाण पत्र
- आईटीआर स्लिप
- बैंक डिटेल्स
बाइक पर लोन देने वाले बैंक
बाइक पर लोन पाने के लिए आपको बहुत से बैंक लोन देती है ,जिसके लिए लगने वाले ब्याजदर 7 से 11 प्रतिशत तक लगता है, इस प्रकार से आपके पास जिन बैंक मे खाता है, वहा से आपको यह लोन जल्दी मिलेगा। भारत के लगभग सभी बैंक बाइक के अगेन्सट मे लोन देती है, बसर्ते उसमे लगने वाला ब्याज दर अलग अलग हो सकती है, और सर्विस फीस उसी मे जुडी हुई होती है।
बाइक पर कितना लोन मिलता है
बाइक पर लोन प्राप्त करने के लिए आपको बैंक किसी बाइक व कार फाइनेंस के अधिकारी से मिलना होगा जिसको आपको अपनी बाइक की दस्तावेज दिखाने है, जिसकी जॉच के बाद वह गाडी कितनी पुरानी है, उसे परखा जाएगा फिर आपके उपलब्ध बाइक के आधार पर 70 प्रतिशत तक लोन मिल सकता है, वही बाइक की कंडीशन पर भी निर्भर रहोती है, लोन की प्रक्रिया 3 दिन मे पूरी कर ली जाती है, और आप 1 से 7 साल तक की EMI बनवा सकते है।