UP NEWS : उत्तर प्रदेश मे सीएम योगी ने एक बहुत ही बडा ऐलान कर दिया है, क्योकी इस ऐलान के बाद प्रदेश मे लाखो की संख्या मे सम्पत्ति के मामलो मे बडा बदलाव आएगा जहा प्रदेश के कुछ जिलो मे सबसे ज्यादा जमीन विवाद को लेकर धांधली हो रही है, उस अवसर पर यह सुनहरा मौका हो सकता है, आइए जानते है, इस बारे मे विस्तार से तथा प्रदेश मे संपत्ति लेना मतलब कुछ भी हो सकता है, क्योकी भू माफिया और सरकारी कर्मचारी मिलकर लोगो का खुब शोषण करते है, और अंत मे मँहगी जमीन सस्ते मे बेच दी जाती है, आइए जानते है, योगी ने कौन से बडे ऐलान किए है।
UP NEWS
यूपी सरकार मे संपत्ति के मामले कभी कम नही होगे क्योकी भू माफिया के साथ साथ पारिवारिक कलह के कारण भी सम्पत्ति मे काफी ज्यादा समस्याए देखने को मिल रही है, आम व गरीब नागरीक की अगर जमीन सम्पत्ति है, तो मुकदमा के साथ साथ बंटवारा व रजिस्ट्री सम्बन्धित बात जरुर कभी आपके सामने आइ होगी अधिकतर मामलो मे पारिवारिक जमीन रजिस्ट्री और प्रापर्टी बटवारा न होने के कारण सबसे ज्यादा लडाई झगडे होते है, और मुकदमा सालो साल चलता है, ऐसी समस्या को निपटने के लिए प्रदेश मे नया नियम लागू कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश मे सम्पत्ति का नया नियम
यूपी मे रजिस्ट्री के लिए अब आपको कचहरी मे भाग दौड नही करनी होगी, रजिस्ट्री के लिए इधर उधर चक्कर नही लगाने होगे, संपत्ति बिक्री और खरीद के लिए ई रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को लागू किया गया है, वही अगर आपकी सम्पत्ति है, तो आप 5,000 रुपये मे संपत्ति का बंटवारा कर सकते है। तथा पारिवारिक सम्पत्ति की रजिस्ट्री के लिए के लगने वाला स्टाम्प शुल्क भी कम कर दिया गया है।
यूपी मे जमीन रजिस्ट्री के लिए हाथ मे फाइल की जगह मोबाइल और साफ्ट कापी मे दस्तावेज होना काफी होगा, आनलाइन रजिस्ट्री के लिए स्टाम्प फीस डिजिटली जमा होगी, ई मेल पर डीड पहुच जाएगी, ई रजिस्ट्री की सुविधा अब प्रदेश मे लागू हो जाएगी। इसके तहत रजिस्ट्री के लिए आवेदन ऑनलाइन होगा।
संपत्ति बटवारा का नया फार्मूला
यूपी मे संम्पत्ति विवाद को कम करने के लिए स्टाम्प मे कमी की गई है, पारिवारिक, पैतृक सम्पत्ती के लिए मात्र 5 हजार स्टाम्प लगेगा, इस फैसले से प्रदेश के लाखों परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी. इससे संपत्ति विवाद में कमी आने की उम्मीद है। लेकिन सरकार द्वारा बहुत से ऐसे कानून है, जो वर्तमान मे बहुत ही ज्यादा समस्या का विषय बने हुए है, अधिकतर प्रदेश मे जमीन के अन्तर्गत फ्रांड करने वाले लोगो की कमी नही है, इसलिए उनके लिए कडे और सख्त नए नियम जरुर बनाए जाए।