मौसम अपडेट में देखिए आप यूपी बिहार से लेकर देश के 15 राज में आज जमा जम बारिश का अलर्ट है देश का मानसून ट्रैकर देखिए उत्तर प्रदेश, बिहार में गंगा नदी उफान पर चल रही है वाराणसी में घाच किनारे 500 मंदिर डूबे और ये देखिए प्रयागराज के ग्राउंड रिपोर्ट 100 गांव टापू बने यूपी में 14000 लोगों ने घर छोड़ा 5 लाख फंसे हैं, कारें बाइक सड़कें सब डूबी हैं सड़कों पर नाव चलानी से पड़ रही इतनी गंभीर हालात चल रहे हैं कई जगहों पर तो कुछ और राज्यों के हालात को लेकर बडी खबर जारी की गई आप चाहे जिस किसी भी राज्य से है, आपको यह खबर जरुर पढनी चाहिए।
Weather News
मध्य प्रदेश का मानसून अपडेट भोपाल, इंदौर, ग्वालियर में बारिश हुई जबलपुर समेत चार संभागों में 11 से 15 अगस्त तक खुला रहेगा मौसम और राजस्थान का मानसून अपडेट देखिए 15 जिलों में भारी बारिश का अलट लूनी नदी में डूबने से तीन लोग की जांच चली गई अजमेर में एक बिल्डिंग ढही दोसा में पानी की टंकी भी गिर गई और राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों की तस्वीरें रेगिस्तान में भी राजस्थान की गंगा उफान पर चल रही है 200 किमी बहकर बाड़मेर पहुंचा लूनी नदी का पानी लोगों ने आरती उतारी चुनरी भी उठाई क्योंकि लूनी नदी को राजस्थान की गंगा कहा जाता है।
और बिहार का मानसून अपडेट देखिए आप पटना के कई इलाकों में भरा बारिश का पानी तूफान पर है गंगा गंडक नदी भी बाढ़ की चपेट में तकरीबन 4000 लोग और बिहार में आकाशी बिजली गिरने से भी पांच लोगों की जान चली गई है बिहार के बेगूसराय में भी देखिए प्रति घंटा 25 सेंटीमीटर बढ़ रहा गंगा का जल स्तर सात प्रखंडों पर बाढ़ का खतरा है।
मौसम समाचार बडी खबर
छत्तीसगढ़ का मानसून अपडेट देखिए दोस्तों बलरामपुर जिले में भारी बारिश हुई स्कूल, घरो में भी पानी भर गया सोंडुर डैम के पांच गेट खोले गए हैं हिमाचल प्रदेश के भी पांच जिलों में बाढ़ की चेतावनी है आज के लिए ओरेंज अलर्ट जारी हुआ पिछले 24 घंटों के दौरान शिमला जिले में भारी बारिश हुई है पंजाब में भी हिमाचल से सटे जिलों में बादल बरस रहे हैं तापमान में बढ़ोतरी के बाद लोगों को थोड़ी राहत ली इधर हरियाणा के छह शहरों में भारी बारिश का अलर्ट है। झारखंड में भी देखिए आप पूरे राज्य में बारिश के आसार छह जिलों में स्पेशल चेतावनी 11 अगस्त तक झारखंड के कई हिस्सों में हैवी रेन यानी भारी बारिश की संभावना है।
उत्तराखंड के भी छह जिलों में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने सभी को सतर्क रहने की सलाह भी दी है और बडी खबर यूपी के बाराबंकी में भी सरकारी स्कूल समेत 30 मकान सरयू नदी में बह गए हैं वाराणसी में भी कांठ किनारे के 500 मंदिर डूबे प्रदेश में चार दिन और अच्छी बारिश की चेतावनी है यूपी में भी है और भी दोस्तों अगले 12 से 24 घंटों के दौरान देश में मानसून की संभावित गतिविधियां क्या रह सकती है आज 10 अगस्त को कुल मिलाकर 16 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट है।
मानसून वैज्ञानिक की चेतावनी
मानसून को लेकर वैज्ञानिकों का एक अध्ययन भी सामने आ रहा देखिए हमारे देश के 84 प्रतिशत जिले अभी मौसमी घटनाओं के शिकार हो रहे हैं और शोधकर्ताओं ने यह भी दावा किया कि साल 2036 तक हर 10 में से आठ लोग जलवायु परिवर्तन की वजह से प्रभावित होंगे पूरी दुनिया में यह कहर देखा जा रहा है और भारत में स्पेशल अलर्ट जारी किया गया है।